Claim
सोशल मीडिया पर बुर्का पहनकर महिला का भेष बनाए एक शख्स का वीडियो वायरल (आर्काइव) है. वीडियो में बुर्के में छिपाकर मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे शख्स को सुरक्षाकर्मी पकड़ते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को भारत का बताकर इस भ्रामक दावे के साथ शेयर किए जा रहा कि व्यक्ति ने बुर्के के अंदर हथियार छिपा रखे हैं.
एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'खूबसूरत बेगम को बुर्का की खास जरूरत है. क्योंकि इन्हीं बुर्का के नीचे मुसलमान हथियार सप्लाई करता है. इसलिए यूनिफार्म सिविल कोड जरूरी हो चुका है.'
Fact
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश का है. मार्च 2021 में बुर्का पहनकर महिला का भेष बनाए एक शख्स को मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था. बूम ने दिसंबर 2023 में भी इस वीडियो का फैक्ट चेक किया था. बूम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर Smile Tv Bangla नाम के यूट्यूब चैनल पर मार्च 2021 की इस घटना का मूल वीडियो मिला. हमें संबंधित कीवर्ड के साथ बांग्ला में सर्च करने पर बांग्ला न्यूज वेबसाइट Cvoice24 की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से लिखा गया, "चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस सभी यात्रियों की तलाशी ले रही थी. पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में महिला के साथ में एक ऐसे आदमी को पकड़ा जो ऑटो के अंदर बुर्का पहन कर बैठा था और गर्भवति महिला होने का नाटक कर रहा था." पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें -