सोशल मीडिया पर एक युवक की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उसके होंठ चोटिल अवस्था में नज़र आते हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि इस युवक का नाम मोहम्मद इसरार है और उसने एक महिला के साथ बलात्कार करने की कोशिश तो महिला ने उसके होंठों को काटकर अलग कर दिया.
हालांकि, बूम की जांच में आरोपी युवक का मुस्लिम समुदाय से होने का दावा ग़लत निकला. आरोपी हिन्दू समुदाय से है और उसका नाम मोहित सैनी है.
विपक्षी नेताओं से आज़ादी के नारे लगा रही मुस्लिम महिला भाजपा नेत्री निघत अब्बास हैं
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,"*मेरठ ब्रेकिंग....रेप अटेम्प्ट करने पर दरिंदे को सबक,महिला ने आरोपी का होठ काट लिया,महिला को दबोचकर किस कियाथा,खेत में घास काट रही महिला पर अटैक,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी का नाम मोहम्मद इसरार है."
इसी दावे से यह तस्वीर फ़ेसबुक पर काफ़ी वायरल है. यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें.
इस तस्वीर को ट्विटर पर भी मुस्लिम आरोपी का नाम जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
क्या वक्फ़ बोर्ड ने छत्तीसगढ़ के मां चंडी मंदिर पर ठोका दावा? फ़ैक्ट चेक
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो कई कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आयीं.
अमर उजाला की 5 फ़रवरी 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के गांव अझौता में छेड़छाड़ कर रहे युवक को महिला ने होंठ काट कर घायल कर दिया. इस रिपोर्ट में आरोपी का नाम मोहित सैनी और निवासी लावण का बताया गया है जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.
टीवी9 भारतवर्ष और दैनिक भास्कर ने भी इस मामले को कवर किया है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में बताया गया है कि एक महिला ने बलात्कार करने की कोशिश करने वाले युवक के होंठों को डांट से काटकर अलग कर दिया. मौक़े पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया.
रिपोर्ट में आरोपी युवक की पहचान मोहित सैनी के रूप में की गई है जो लावड़ गांव का निवासी है.
इस मामले पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए बूम ने मेरठ के दरौला थाना से संपर्क किया.
इंस्पेक्टर ने बूम को बताया कि आरोपी का नाम मोहित सैनी और वह हिन्दू धर्म से है. मुस्लिम नाम से चल रही अफ़वाह फ़र्ज़ी है. यह मामला 4 फ़रवरी का है जब आरोपी ने महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश की तो महिला ने उसका होंठ काट लिया. 323,504,506 सहित सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
इंडोनेशिया का पुराना वीडियो चीन में उइगुर मुस्लिम की पिटाई के दावे से वायरल