HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

स्ट्रीट लाइट के खंभे से छेड़छाड़ करते लड़के का यह वीडियो भारत का नहीं है

बूम ने पाया कि एक लड़के द्वारा बिजली के खंभे से छेड़छाड़ वाला वायरल वीडियो पाकिस्तान का एक पुराना वीडियो है.

By - Rohit Kumar | 6 Sept 2024 5:31 PM IST

सोशल मीडिया पर एक लड़के के स्ट्रीट लाइट के खंबे से छेड़छाड़ करने का वीडियो वायरल है. भारतीय सोशल मीडिया यूजर वीडियो को भारत से जोड़ते हुए सांप्रदायिक दावे के साथ इसे शेयर कर रहे हैं. 

 बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान का है. इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है. 

एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ये बिजली के खंभे को जैसे काट रहा है, वैसे ही देश की जड़ें भी ये जिहादी खोद रहे हैं. इसका कपड़ा देख कर इसके धर्म का अंदाजा लगा सकते हैं आप, ये पोल के नट को काट रहा है, पोल गिरेगी और उसमें कई लोग मारे जाएंगे, फिर खबर ये आएगी की पोल गिरने की वजह से कुछ लोग दुर्घटना में मारे गए.'


(आर्काइव लिंक)

इसी वीडियो को फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा, 'ये बिजली के खंभे को जैसे काट रहा है, वैसे ही देश की जड़ें भी ये खोद रहा है. ये पोल के नट को काट रहा है, पोल गिरेगी और उसमें कई लोग मारे जाएंगे, फिर खबर ये आएगी की पोल गिरने की वजह से कुछ लोग दुर्घटना में मारे गए. सचेत रहिए, अपने आसपास की गतिविधियों पर अपनी नजर रखिए.'

Full View

यूट्यूब पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है. दावे की सत्यता की जांच के लिए बूम की टिपलाइन (+917700906588) पर भी हमें यह वीडियो प्राप्त हुआ.


फैक्ट चेक : वायरल वीडियो पाकिस्तान का है

एक मुस्लिम लड़के द्वारा सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे से छेड़छाड़ करने वाले वीडियो के भारत के होने का दावा गलत है. वीडियो पाकिस्तान के कराची का है. 

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें फेसबुक और यूट्यूब पर जून 2023 में शेयर किया गया यह वीडियो मिला, जिसमें इसे पाकिस्तान के कराची का बताया गया.

फेसबुक पर 30 जून 2023 को Farhan Ali नाम के एक यूजर ने उर्दू कैप्शन के साथ इस वीडियो को शेयर  किया. कैप्शन का हिंदी अनुवाद है, "दिन के समय स्ट्रीट लाइट के तार काटे जा रहे हैं. मंजूर कॉलोनी अवामी चौक, हिल टाउन, मारवत पार्क. कोई पूछने वाला नहीं है."

The Karachi Exposer नाम के एक स्थानीय फेसबुक पेज ने भी इसी कैप्शन के साथ यह वीडियो शेयर किया. 

Full View


पाकिस्तानी पत्रकार ने की पुष्टि

हमने गूगल मैप पर मंजूर कॉलोनी, मारवत पार्क की पड़ताल की. मैप पर मंजूर कॉलोनी, आवामी चौक और मारवत पार्क के पास उस नाले को देखा जा सकता है.



 वायरल वीडियो में दिख रहे नाले की मैप पर शेयर की गई एक मिलती जुलती तस्वीर को भी देखा जा सकता है.  



अधिक स्पष्टिकरण के लिए हमने कराची के पत्रकार एडविन महेर से भी संपर्क किया. उन्होंने बताया, "वायरल वीडियो कराची का ही है." हालांकि बूम स्वतंत्र तौर पर यह पता लगाने में सक्षम नहीं है कि वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया.


Tags:

Related Stories