रेलवे ट्रैक से नट-बोल्ट निकाल रहे बच्चों का यह वीडियो भारत का नहीं है
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के कराची का दिसंबर 2023 का है. इसका भारत से कोई संबंध नहीं है.
रेलवे ट्रैक से नट बोल्ट निकालते तीन बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स इसे भारत का बताते हुए सांप्रदायिक दावा कर रहे हैं और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रेलवे ट्रैक के पास बसी मुस्लिम झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने को कह रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो भारत का नहीं, पाकिस्तान के कराची का है. कराची पुलिस ने दिसंबर 2023 में रेलवे ट्रैक से नट-बोल्ट चोरी करने के आरोप में तीन बच्चों को पकड़ा था, बाद में उनके अभिभावकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था.
सोशल मीडिया पर एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'वीडियो के लोकेशन का पता नहीं चल पाया है, किंतु कपड़ों से इन *** का पता अवश्य चल रहा है.'
पोस्ट में आगे @RailMinIndia और @AshwiniVaishnaw को टैग करते हुए लिखा कि 'महोदय जितने भी रेलवे पटरी के आस-पास मुस्लिम झुग्गी झोपड़ी में पड़े हैं उन्हें हटाओ नही तो किसी दिन ये *** बहुत बड़ा कांड कर देंगे इसमे कोई संदेह नही है.'
यूट्यूब पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'भारत में ट्रेन एक्सीडेंट करते मजहबियों की औलादें.'
फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
फैक्ट चेक: क्या वायरल वीडियो भारत का है?
रेलवे पटरी से नट बोल्ट चोरी कर रहे तीन बच्चों वाले इस वीडियो का भारत के होने का दावा गलत है, वीडियो पाकिस्तान के कराची का है.
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें फेसबुक और यूट्यूब पर कुछ वीडियो मिले, जिसमें इसे पाकिस्तान के कराची के बोट बेसिन चौकी का बताया गया. बोट बेसिन चौकी कराची के क्लिफ्टन इलाके में स्थित एक पुलिस चेकपॉइंट है.
हमें कराची के लोकल न्यूज आउटलेट The Karachi Exposer के फेसबुक पेज पर 6 दिसंबर 2023 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला.
वीडियो के साथ उर्दू में एक कैप्शन भी दिया गया है, जिसका हिंदी अनुवाद है, "बोट बेसिन चौकी पर सर ताज खां रेलवे फाटक के पास बच्चे रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट्स (जॉइंट बार) खोलते हैं और कबाड़ियों को बेच देते हैं, यह गैरकानूनी है. बच्चे रेलवे ट्रैक के नट-बोल्ट खोलकर इन्हें थैले में भर रहे हैं, जबकि इनके पीछे एक बड़ा माफिया है जो इन पुराने सामानों को खरीदता है. पाकिस्तान सरकार को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए."
हमें Momentique News नाम के एक अन्य फेसबुक पेज पर भी इसी जानकारी के साथ यह वीडियो मिला.
इस वीडियो के साथ भी उर्दू कैप्शन में बताया गया, "बोट बेसिन चौकी इलाके में सर ताज खां रेलवे फाटक के पास कई दिनों से रेलवे लाइन का कीमती सामान चोरी हो रहा है, बोट बेसिन पुलिस स्टेशन से इस पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है."
बूम ने अधिक स्पष्टिकरण के लिए Momentique News को चलाने वाले पत्रकार Edwin Maher से संपर्क किया.
उन्होंने बताया, "यह वोट बेसिन चौकी इलाके में सर ताज खां रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक के नट-बोल्ट चोरी होने का मामला है. यह घटना दिसंबर 2023 की है."
वायरल वीडियो पर कराची पुलिस का स्पष्टिकरण
कराची पाकिस्तान के साउथ जोन पुलिस मीडिया सेल ने भी अपने फेसबुक पेज पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सर ताज खां फाटक के पास रेलवे लाइन से ट्रैक के नट-बोल्ट चोरी होने का मामला सामने आने पर डीआइजी साउथ के निर्देश पर वोट बेसन थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए बच्चों को पकड़ा और फिर बाद में चेतावनी देकर उनके अभिभावकों को सौंप दिया."