HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

'जय श्री राम' के नारे पर गुस्सा होतीं ममता बनर्जी का पुराना वीडियो हाल का बताकर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मई 2019 का पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले का है. इसका वर्तमान से कोई सम्बंध नहीं है.

By - Rohit Kumar | 13 Jan 2024 5:24 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का वीडियो जिसमें कुछ लोगों के द्वारा 'जय श्री राम' के नारे लगाने पर उनको गुस्सा होते देखा जा सकता है, सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. यूज़र्स इसे हाल का मानकर शेयर कर रहे हैं. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मई 2019 का पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले का है. इसका वर्तमान से कोई सम्बंध नहीं है.

वायरल वीडियो में ममता बनर्जी अपने काफिले से गुजरते दिखाई दे रही हैं, जिस पर कुछ लोगों के द्वारा 'जय श्री राम' के नारे लगाने पर वह अपनी कार से उतरकर नारे लगा रहे लोगों पर गुस्सा होते हुए दिख रही हैं. 

फे़सबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जय श्री राम''! सुनते ही चलती स्कार्पियो से कूदी 'सूर्पनखा'..*_ 😍 देश में अगर राम नाम सुनकर जिनके कान पक जाते हों ,उन्हें फांसी पर टांग देना चाहिए😀👍🙏🌱🌷🤣"



कई अन्य यूज़र्स ने भी यह वीडियो शेयर किया है. 



एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यूज़र ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, जय श्री राम सुनते ही चलती स्कार्पियो से कूदी ममता बनर्जी कितनी नफरत है श्री राम से यह देखिए, शायद कोई अल्लाह हो अकबर चिल्लाया होता तो उसको माला ही पहना देती" 

 



फै़क्ट चेक

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए गूगल पर दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च करने पर हमें मई 2019 की इस घटना की कई रिपोर्टें मिलीं. एबीपी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर मई 30, 2019 की वीडियो में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य देखे जा सकते हैं. इस वीडियो का हिंदी अनुवादित शीर्षक "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने सामने लोगों द्वारा जय श्री राम का नारा लगाने से नाराज दिखीं" है.

Full View


नीचे वायरल वीडियो और एबीपी न्यूज़ द्वारा शेयर किए गए मूल वीडियो के बीच तुलना दिखाई गई है. 



 न्यूज़ एजेंसी ANI ने भी 30 मई को इसी वीडियो को शेयर किया था.

इंडिया टुडे के मुताबिक, यह घटना उत्तर 24 परगना के भाटपारा की है, जब ममता बनर्जी का काफिला वहां से गुजर रहा तो कुछ लोग उनके विरोध में नारे लगा थे. तब ममता बनर्जी ने उन लोगों पर गुस्सा होते हुए कहा, "आप अपने बारे में क्या सोचते हैं? तुम दूसरे राज्यों से आओगे, यहीं रहोगे और हमें गाली दोगे? मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगी. आप सभी को मुझे गाली देने की हिम्मत कैसे हुई?"

रिपोर्ट के अनुसार ममता बनर्जी ने अपने सुरक्षा अधिकारियों से लोगों के नाम और नंबर नोट करने को भी कहा था. 

इंडिया टुडे द्वारा शेयर किया गया घटना का वीडियो भी वायरल वीडियो के पहले भाग से मेल खाता है. 

इसका अलावा कई अन्य मौकों पर भी ममता बनर्जी ने 'जय श्री राम' के नारे लगाने पर अपनी नाराजगी दिखाई है. इस घटना से पहले मई 2019 में ही एक और घटना हुई थी, जब बनर्जी पश्चिम मिदनापुर जिले की यात्रा कर रही थीं, तब उनके काफिले पर 'जय श्रीराम' के नारे लगाने से वह लोगों पर गुस्सा हो गई थीं. जनवरी 2021 में कोलकाता में सुभाष चंद्र बोस की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक कार्यक्रम में जब कुछ दर्शकों ने नारे लगाए तो उन्होंने बोलने से इनकार कर दिया था.

राम मंदिर के लिए नेपाल से उपहार लेकर निकले लोगों के दावे से ग्रेटर नोएडा का वीडियो वायरल

Tags:

Related Stories