राम मंदिर के लिए नेपाल से उपहार लेकर निकले लोगों के दावे से ग्रेटर नोएडा का वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जुलाई 2023 में ग्रेटर नोएडा में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के आह्वान पर भागवत कथा से पहले महिलाओं द्वारा निकाली गयी कलश यात्रा का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें असंख्य लोग सड़क पर चलते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि भगवान राम और मां सीता की शादी का उपहार को नेपाल में मां सीता के घर से अयोध्या में भगवान राम के मंदिर तक लाने के लिए एक भव्य जुलूस के रूप में निकाला जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जुलाई 2023 का है. जब बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री के आह्वान पर ग्रेटर नोएडा में आयोजित भागवत कथा के लिए महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई थी.
आगामी 22 जनवरी 2023 को अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देशभर की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हो रही हैं. इसी संदर्भ में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से जोड़कर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मुखपत्र ऑर्गनाइज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “भगवान राम और मां सीता की शादी का उपहार नेपाल में मां सीता के घर से अयोध्या में भगवान राम के मंदिर तक एक भव्य जुलूस के रूप में निकाला जा रहा है.” (आर्काइव लिंक)
फ़ेसबुक पर भी अनेक यूज़र्स इस वीडियो को नेपाल से अयोध्या के राम मंदिर के लिए निकले जुलूस का बताते हुए शेयर कर रहे हैं. यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया. 31 दिसम्बर 2023 की आज तक की रिपोर्ट्स के अनुसार नेपाल से अयोध्या के राम मंदिर के लिए 16 नदियों का पानी लेकर कुछ श्रदालु आएं हैं. इस पानी का इस्तेमाल रामलला के अभिषेक के लिए किया जाएगा. एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल के राम जानकी मंदिर से 500 श्रद्धालु 3,000 उपहार लेकर अयोध्या पहुंचे, जिनका श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के चंपत राय ने स्वागत किया. हमें ऐसी कोई रिपोर्ट या वीडियो नहीं मिला जिसमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य हों.
इसके बाद वायरल वीडियो से कीफ्रेम निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो 13 जुलाई 2023 का एक ट्वीट मिला. ट्वीट में इस्तेमाल की वीडियो हूबहू वायरल वीडियो के समान है. ट्वीट के मुताबिक़, भागवत कथा के एक सत्र के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आह्वान पर 75,000 महिलाओं ने ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर मार्च किया. यह वास्तविक भारत है जिसे कोई आक्रमणकारी नष्ट नहीं कर सका.
इसकी मदद से आगे और सर्च करने पर अमर उजाला की 09 जुलाई 2023 की रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया कि ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो स्टेशन के निकट 10 से 16 जुलाई तक होने वाली बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई. तेज बारिश के बीच सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुईं. यह कलश यात्रा ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में होकर गुजरी.
बागेश्वर धाम सरकार के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 09 जुलाई 2023 को अपलोडेड एक वीडियो मिला. 'जैतपुर ग्रेटर नोएडा शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा' शीर्षक से मौजूद इस वीडियो में वायरल वीडियो के समान दृश्य देखे जा सकते हैं.
न्यूज़18 यूपी उत्तराखंड की 09 जुलाई 2023 की रिपोर्ट में भी बागेश्वर धाम की ग्रेटर नोएडा में होने वाली भागवत कथा से पहले महिलाओं द्वारा निकाली गयी कलश यात्रा के दृश्य हैं. ईटीवी भारत की 9 जुलाई की रिपोर्ट में इस्तेमाल की गयी वीडियो हूबहू वायरल वीडियो के सामान है. रिपोर्ट में बताया गया कि ग्रेटर नोएडा में जैतपुर गांव के पास 10 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. रविवार को भागवत कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई.
इसके बाद हमने ‘नेपाल फैक्ट चेक’ के फैक्ट-चेकर और संपादक उमेश श्रेष्ठ से संपर्क किया, जिन्होंने हमें बताया कि अयोध्या में मंदिर के उद्घाटन से पहले नेपाल के जनकपुर में जानकी मंदिर से एक तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया. बीबीसी के अनुसार, श्रद्धालुओं से कपड़े, भोजन और आभूषणों के रूप में अन्य उपहारों के साथ 251 उपहार, जिन्हें कोसेलिस भी कहा जाता है, लेकर तीर्थयात्रा 20 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी. रमेश श्रेष्ठ ने तीर्थयात्रा की कुछ वीडियो और तस्वीरें भी हमसे साझा कीं जिन्हें यहां और यहां देखा जा सकता है.
मालदीव में पीएम मोदी के विरोध में प्रदर्शन का पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल