कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल है, जिसमें वह यह कह रहे हैं कि कांग्रेस आपका पैसा मुसलमानों को बांट देगी. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्रॉप्ड है. मूल वीडियो में मल्लिकार्जुन खरगे पीएम मोदी पर कांग्रेस के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगा रहे थे.
वायरल वीडियो में खरगे कह रहे हैं, "कांग्रेस वाले क्या कर रहे आप को मालूम, कांग्रेस वाले तुम्हारे घर में घुसकर अलमारी तोड़कर पूरा पैसा निकालकर बाहर सब लोगों को बांट रहे, मुसलमानों को बांट रहे, जिनके बच्चे ज्यादा हैं उनको ज्यादा मिलेगा. भाई आपके पास बच्चे नहीं तो मैं क्या करूं."
एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कांग्रेसी बंधु सुन लो तुम्हारे अध्यक्ष क्या बोल रहे हैं? क्या सचमुच यही होने वाला है.'
दावे की सत्यता की पड़ताल के लिए बूम की टिपलाइन (+917700906588) पर भी हमें यह वीडियो प्राप्त हुआ.
फैक्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए कांग्रेस का यूट्यूब चैनल खंगाला. हमें 3 मई 2024 को शेयर किया गया यह मूल वीडियो मिला. मल्लिकार्जुन खरगे का यह वीडियो गुजरात के अहमदाबाद में एक जनसभा में दिए उनके भाषण का एक हिस्सा है जिसे गलत दावे से शेयर किया गया है.
मूल वीडियो में 32 मिनट 24 सेकंड से इस वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है.
दरअसल, अपने भाषण में खरगे पीएम मोदी पर कांग्रेस को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे थे.
वीडियोे में 31 मिनट 50 सेकंड से खरगे कांग्रेस के घोषणा पत्र में उल्लेखित 'हिस्सेदारी न्याय' की बात के साथ जातीय जनगणना के बारे में बताते हैं,,
"एक है हिस्सेदारी न्याय, इस हिस्सेदारी न्याय में हमने यही बोला कि जातीय जनगणना कराना है. किस कम्युनिटी में कितने लोग हैं, कितने ग्रेजुएट्स हैं, कितनी इनकम है, प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) कितनी है, यह देखने के लिए हम जातीय जनगणना कराने जा रहे हैं."
खरगे आगे कहते हैं, "इसी के बारे में मोदी साहब लोगों को बताते हैं कि कांग्रेस वाले क्या कर रहे आप को मालूम, कांग्रेस वाले तुम्हारे घर में घुसकर अलमारी तोड़कर पूरा पैसा निकालकर बाहर सब लोगों को बांट रहे, मुसलमानों को बांट रहे, जिनके बच्चे ज्यादा हैं उनको ज्यादा मिलेगा. भाई आपके पास बच्चे नहीं तो मैं क्या करूं."
वीडियो में इसके आगे खरगे कहते हैं, "लेकिन हम बांटने वाले नहीं है किसी को ऐसा निकाल के नहीं दे रहे माफ करना यह जो मोदी साहब यह फैला रहे हैं. ऐसे विचार गलत हैं, समाज के लिए गलत हैं, देश के लिए गलत हैं और हम सब लोगों के लिए गलत हैं."