HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिलने पर खरगे के ताली नहीं बजाने का दावा झूठा है

बूम ने पाया कि सम्मान समारोह के वीडियो में नरसिम्हा राव के लिए भारत रत्न की घोषणा होने पर मल्लिकार्जुन खरगे ताली बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

By - Hazel Gandhi | 3 April 2024 1:41 PM IST

राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुए भारत रत्न सम्मान समारोह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारत के पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के बेटे प्रभाकर राव को भारत रत्न प्रदान करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के दिवंगत नेता पीवी नरसिम्हा राव के लिए ताली नहीं बजाई.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि कार्यक्रम के वीडियो में नरसिम्हा राव के लिए भारत रत्न की घोषणा होने पर मल्लिकार्जुन खरगे ताली बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

गौरतलब है कि 30 मार्च 2024 को राष्ट्रपति भवन में पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. इस मौके पर प्रभाकर राव ने अपने दिवंगत पिता के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पुरस्कार प्राप्त किया. 

फेसबुक यूजर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जब पीवी नरसिम्हा राव को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा था तो सामने की पंक्ति में केवल एक व्यक्ति ताली नहीं बजा रहा था. वो व्यक्ति कौन है ? न केवल वह ताली नहीं बजा रहा है, बल्कि उसने अपने हाथ भी बांध रखे हैं ताकि यह दिखाई दे और स्पष्ट हो कि वह ताली नहीं बजा रहा है.'



आर्काइव पोस्ट यहां देखें. 

एक्स पर भी इसी दावे के साथ यह तस्वीर वायरल है. 

आर्काइव पोस्ट यहां देखें. 

फैक्ट चेक 


बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए यूट्यूब पर भारत रत्न सम्मान समारोह के वीडियो को खोजा. हमें राष्ट्रपति के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 30 मार्च 2024 को हुए कार्यक्रम का लाइवस्ट्रीम वीडियो मिला.

Full View

वीडियो में एक मिनट 58 सेकंड पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को मरणोपरांत भारत रत्न प्रदान किए जाने की घोषणा होती है. उनके बेटे प्रभाकर राव को भारत रत्न सम्मान प्रदान किया जाता है. नाम की घोषणा होते ही दो मिनट सात सेकंड पर समारोह में उपस्थित मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य सभी लोग एक साथ ताली बजाते हुए दिखाई देते हैं.

दो मिनट 13 सेकंड पर प्रभाकर राव और खरगे एक ही फ्रेम में भी दिखाई देते हैं, जिसमें खरगे अभी भी पीवी नरसिम्हा राव के लिए ताली बजाते नजर आते हैं. इसके बाद दो मिनट 52 सेकंड पर खरगे प्रभाकर राव से हाथ मिलाते हुए भी नजर आते हैं.


नरसिम्हा राव के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ. एम एस स्वामीनाथन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से नवाजा गया है. 


Tags:

Related Stories