HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बिहार चुनाव में जीत के बाद लंदन घूमने के दावे से मैथिली ठाकुर का पुराना वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि बिहार की लोकगायिका और बीजेपी नेता मैथिली ठाकुर का यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि सितंबर 2025 का है.

By -  Jagriti Trisha |

19 Nov 2025 2:36 PM IST

सोशल मीडिया पर बिहार चुनाव में मिली जीत के बाद लंदन घूमने के दावे से बीजेपी की नवनिर्वाचित विधायक मैथिली ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मैथिली लंदन की सड़कों पर व्लॉग बनाती दिखाई दे रही हैं. इसे शेयर करते हुए यूजर्स तंज कस रहे हैं कि जीत के बाद बिहार के विकास की बात करने वाली मैथिली अब विदेश घूमने में लगी हुई हैं.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि मैथिली ठाकुर का यह वीडियो पुराना है. इसका बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से कोई संबंध नहीं है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन ने कुल 202 सीटों पर जीत दर्ज की. अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की मैथिली ठाकुर 11,700 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल कर राज्य की सबसे युवा विधायक बन गई हैं.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

एक्स और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर मैथिली का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पुराने वीडियो को उनकी जीत से जोड़ रहे हैं और तंज कसते हुए लिख रहे हैं कि "देखिए बिहार का विकास लंदन में हो रहा. अब विकास गया तेल लेने मैडम चली लंदन घूमने. चौकीदार तो विदेश विदेश घूम ही रहा था एक और आ गई है देश का पैसा दूसरे देश में बर्बाद करने___आप क्या कहते हो मित्रों..? #MaithiliThakur #MaithiliReels #BiharPolitics #biharelection2025 #Bihar." (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला:

वीडियो बिहार चुनाव के नतीजों से पहले का है

रिवर्स इमेज सर्च के जरिए हमें मैथिली ठाकुर के आधिकारिक इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर यह वीडियो मिला. यहां यह वीडियो 26 सितंबर 2025 को शेयर किया गया था, जो स्पष्ट करता है कि वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है.


मैथिली के सोशल मीडिया पर मौजूद है और भी पोस्ट

मैथिली ठाकुर के इंस्टाग्राम और फेसबुक को खंगालने पर हमने पाया कि उनके अकाउंट पर इस लंदन ट्रिप से जुड़ी और भी तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं. इन्हें यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.

27 सितंबर को शेयर किए एक वीडियो में मैथिली बताती हैं कि इस समय वह लंदन स्थित Riverside Studios में मौजूद हैं. संबंधित कीवर्ड्स सर्च की मदद से हमें Riverside Studios की वेबसाइट पर उनके इस कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी भी मिली, जिसमें बताया गया था कि नवरात्रि के अवसर पर 26 सितंबर को प्रस्तुति के लिए मैथिली ठाकुर को आमंत्रित किया गया था.

पटना में विधायक दल की बैठक में शामिल हुईं मैथिली

उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर हमें ऐसे वीडियो भी मिले, जिनमें जीत के बाद मैथिली अपने विधानसभा क्षेत्र अलीनगर में स्थानीय लोगों का अभिवादन स्वीकार करती दिखीं और उन्होंने कैप्शन में जीविका दीदियों द्वारा किए गए स्वागत का भी जिक्र किया. साथ ही उन्होंने फेसबुक पर 17 और 18 नवंबर को विजय सिन्हा जैसे बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं.

इसके अलावा बुधवार 19 नवंबर को मैथिली बिहार की राजधानी पटना में विधायक दल की बैठक में शामिल हुईं, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बिना छुट्टी लिए काम करने का संकल्प लिया. 



Tags:

Related Stories