बिहार के नतीजों पर चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन के दावे से राजस्थान का वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो अगस्त 2025 में राजस्थान के बालोतरा में एनएसयूआई द्वारा वोट चोरी के मुद्दे पर बीजेपी और चुनाव आयोग के खिलाफ निकाले गए मशाल जुलूस का है.

मशाल जुलूस निकाल रहे प्रदर्शनकारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें लोग 'वोट चोरी गद्दी छोड़' नारे के साथ इलेक्शन कमीशन को होश में आने के लिए कह रहे हैं. यूजर इस वीडियो को बिहार चुनाव के बाद चुनाव आयोग के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन बताकर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो अगस्त 2025 में राजस्थान के बालोतरा में निकाले गए एक मशाल जुलूस का है. कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के मुद्दे पर 7 अगस्त 2025 को की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद यह जुलूस निकाला था.
गौरतलब है कि 14 नवंबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए. चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 243 सीटों में से 202 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल किया.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बिहार चुनाव के बाद लोग इलेक्शन कमीशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि वोट चोरी हुई है वरना RJD से कम वोट शेयर होने के बाद भी BJP इतनी सीट कैसे जीत गई.’ एक्स पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो में प्रदर्शन कर रहे लोगों के हाथ में एक बैनर है जिसमें NSUI बालोतरा लिखा हुआ है. इसी से संकेत लेकर संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमने पाया कि यह का वीडियो राजस्थान के बालोतरा में अगस्त 2025 में एनएसयूआई द्वारा निकाले गए मशाल जुलूस का है.
यह वीडियो एनएसयूआई के आधिकारिक हैंडल के अलावा, उनके पदाधिकारियों और छात्रों द्वारा भी शेयर किया गया था.
एनएसयूआई राजस्थान के आधिकारिक एक्स हैंडल से 19 अगस्त 2025 को इस वीडियो को शेयर किया गया था. पोस्ट में लिखा गया, 'NSUI बालोतरा द्वारा आयोजित ईसीआई बीजेपी की वोट चोरी के खिलाफ प्रदेशाध्यक्ष विनोद झाखड़ के नेतृत्व में विशाल मशाल जुलूस निकालकर लोकतंत्र की रक्षा और वोट चोरी के खिलाफ निर्णायक संघर्ष का संकल्प लिया.'
NSUI बालोतरा द्वारा आयोजित ECI–BJP की वोट चोरी के खिलाफ़ प्रदेशाध्यक्ष @VinodJakharIN जी के नेतृत्व में विशाल मशाल जुलूस निकालकर लोकतंत्र की रक्षा और वोट चोरी के खिलाफ़ निर्णायक संघर्ष का संकल्प लिया ।#VoteChor @nsui @kanhaiyakumar @varunchoudhary2 @Akhileshyadavin pic.twitter.com/rU2BbiKRNY
— NSUI Rajasthan (@NSUIRajasthan) August 19, 2025
एनएसयूआई राजस्थान के अध्ययक्ष विनोद झाकंड़ ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'हम सभी ने लोकतंत्र की रक्षा और वोट चोरी के खिलाफ निर्णायक संघर्ष का संकल्प लिया. बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर जनता का वोट चुराकर लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला कर रहे हैं, लेकिन छात्रशक्ति इस साजिश को सफल नहीं होने देगी.'




