HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

ट्रैक्टर पर धोनी की यह तस्वीर पुरानी है, किसान आंदोलन से सम्बंधित नहीं

किसान परेड के दौरान वायरल इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी भी किसान परेड का समर्थन कर रहे हैं.

By - Saket Tiwari | 27 Jan 2021 9:10 PM IST

फ़ेसबुक पर वायरल एक तस्वीर जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक ट्रैक्टर पर खड़े हैं, फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है. दावा है कि धोनी के किसानों द्वारा निकाली जा रही ट्रैक्टर परेड का समर्थन किया है.

बूम ने पाया कि यह तस्वीर उनके निजी ट्रैक्टर की है. ये तस्वीर जून 2020 में ली गयी थी और उस वक़्त उनकी गाड़ियों में ट्रैक्टर के जुड़ने पर कई रिपोर्ट्स भी प्रकाशित हुई थीं.

किसान आंदोलन के चलते हज़ारों की संख्या में किसानों ने कल दिल्ली की सीमाओं से लाल किले तक ट्रेक्टर रैली की. प्रस्तावित वक़्त के पहले दिल्ली में घुसने के कारण पुलिस ने लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले फेंके. जनसत्ता की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इस हिंसा के तहत दिल्ली पुलिस ने 200 लोगों को हिरासत में लिया है और कई लोगों के खिलाफ़ मामले दर्ज़ किये हैं.

नहीं, 26 जनवरी पर राष्ट्रगान न बजाने पर बंद नहीं किये जाएंगे यु.पी के मदरसे

इस तस्वीर को शेयर कर नेटिज़ेंस दावा कर रहे हैं कि, "भारत के क्रिकेट टीम के पुर्व कप्तान #महेंद्र सिंह धोनी ने किया #किसान टैक्टर परेड का समर्थन!! #किसान आंदोलन अब #भाजपाई अनपढ़ अंध भक्त धोनी को भी देशद्रोही और हिन्दू विरोधी घोषित कर देंगे"

ऐसी ही कुछ पोस्ट्स नीचे देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां और यहां देखें.




राष्ट्रपति भवन में पेंटिंग सुभाष चन्द्र बोस बने किसी कलाकार की नहीं है

फ़ैक्ट चेक

बूम ने गूगल पर महेंद्र सिंह धोनी द्वारा किसान आंदोलन पर दिया कोई बयान ढूंढा. हमें ऐसा कोई बयान नहीं मिला जिसमें धोनी ने समर्थन व्यक्त किया हो.

इसके बाद हमनें वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च कर खोजा. हमें कई रिपोर्ट्स मिली जो जून 2020 में प्रकाशित की गयी थीं. इन रिपोर्ट्स में बताया गया था कि जिस ट्रैक्टर पर धोनी दिख रहे हैं, वो उन्होंने ख़रीदा था.

डेक्कन क्रॉनिकल द्वारा 10 जून 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया है कि धोनी ने महिंद्रा स्वराज मॉडल 963 ख़रीदा था. इस रिपोर्ट में वही तस्वीर प्रकाशित है जो अब वायरल है.


हमनें आगे खोज की और पाया कि 2 जून 2020 को धोनी द्वारा रांची में अपने फ़ार्म पर ट्रैक्टर चलाते वक़्त एक वीडियो वायरल हुआ था. यह वीडियो कई लोगों ने ट्वीट किया था. ट्वीट करने वालों में चेन्नई सुपर किंग्स का आधिकारिक हैंडल, महिंद्रा और महिंद्रा के ऑटो एंड फ़ार्म सेक्टर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरीकर और आनंद महिंद्रा शामिल थे.

इस वीडियो में धोनी ने वही शर्ट पहनी है जो वायरल तस्वीर में दिख रही है. दोनों एक ही दिन लिए गए प्रतीत होते हैं.

Tags:

Related Stories