HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

महाराष्ट्र के उत्तन बीच पर मिली लाश की तस्वीर फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. आरोपी और मृतका दोनों एक ही समुदाय के हैं और पति-पत्नी थे.

By -  Anmol Alphonso | By -  Nivedita Niranjankumar |

4 Jun 2023 12:24 PM GMT

महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले के उत्तन बीच पर एक सूटकेस में मिली एक महिला की लाश की तस्वीर इस फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर की जा रही है कि उसकी हत्या एक मुस्लिम व्यक्ति ने की है.

बूम की जांच में सामने आया कि वायरल दावा ग़लत है. बूम को मीरा-भायंदर पुलिस ने बताया कि पीड़िता की पहचान अंजलि मिंटू सिंह (23) के रूप में हुई है, जिसकी कथित रूप से उसके पति - मिंटू सिंह (31) ने हत्या कर दी थी क्योंकि उसे शक था कि उसके विवाहेतर संबंध हैं.

कई दक्षिणपंथी ट्विटर यूज़र्स ने शुक्रवार को एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उत्तन बीच पर बरामद महिला के शरीर को आंशिक रूप से दिखाया गया है. तस्वीर में महिला की बांह पर त्रिशूल का टैटू बना हुआ है.

वायरल तस्वीर को हैशटैग "लव जिहाद" और कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, "समुद्र तट पर एक सूटकेस में 25 वर्षीय हिंदू महिला की लाश मिली थी. लड़की का सिर धड़ से अलग कर दिया गया है. पुलिस जांच में जुटी हुई." #लवजिहाद"

“लव जिहाद” शब्द का इस्तेमाल दक्षिणपंथियों द्वारा एक कथित साजिश सिद्धांत का वर्णन करने के लिए किया जाता है जिसमें मुस्लिम पुरुष गैर-मुस्लिम महिलाओं को प्यार का नाटक करके इस्लाम में धर्मांतरण करवाते हैं.


ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

इसी तस्वीर को ट्विटर यूज़र मिस्टर सिन्हा (@MrSinha_) ने 2 जून, 2023 को ट्वीट की थी, जिसके कैप्शन में लिखा था, "मुंबई के पास अरब सागर से एक हिंदू लड़की का शव मिला है. इसके बारे में सबसे बुरी बात यह है कि उसका सिर गायब है, शायद काट दिया गया हो... मुझे उम्मीद है कि इसकी ठीक से जांच की जाएगी !! @MumbaiPolice @Dev_Fadnavis"

सिन्हा के ट्वीट को कई ट्विटर अकाउंट्स द्वारा कोट ट्वीट किया गया और इस घटना को भ्रामक और सांप्रदायिक दावों के साथ पेश किया गया.



 ट्वीट यहां देखें.

इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर भी तस्वीर शेयर की गयी है.



पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना : ट्रैक के बगल में मौजूद ISKCON मंदिर की तस्वीर मस्जिद बताकर वायरल

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर में महिला की हत्या में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है. मीरा-भायंदर पुलिस के मुताबिक़, महिला की उसके पति ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी क्योंकि उसे शक था कि उसके विवाहेतर संबंध हैं.

हमने महिला के हाथ पर बने टैटू की वायरल तस्वीर से संकेत लेते हुएखोजबीन शुरू की तो 3 जून, 2023 को मिड-डे द्वारा रिपोर्ट की गई घटना की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली.

इस रिपोर्ट के मुताबिक़, मीरा-भायंदर पुलिस ने महिला की पहचान अंजलि सिंह के रूप में की. इस हत्या के आरोप महिला के पति मिट्ठू सिंह और देवर चुनचुन सिंह को गिरफ़्तार किया है. दोनों पालघर ज़िले के नायगांव के निवासी हैं.

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि पुलिस ने टैटू कलाकार की मदद ली और महिला के हाथ पर ओम और त्रिशूल के टैटू के डिजाइन से उसका पता लगाया था. पुलिस ने आगे आरोप लगाया कि दोनों ने उसके शव को भी समुद्र में फेंक दिया और सूटकेस शुक्रवार सुबह ठाणे ज़िले के उत्तन बीच पर मिला.



इस घटना में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है: उत्तन सागरी पुलिस ने बूम को बताया

इसके बाद बूम ने उत्तन सागरी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दादाराम करांडे से संपर्क किया, जिन्होंने हत्या में किसी भी सांप्रदायिक कोण होने से इनकार कर दिया.

दादाराम करांडे ने कहा, "पीड़िता की पहचान अंजलि मिंटू सिंह (23) के रूप में हुई है. उसकी हत्या उसके पति मिंटू सिंह (31) ने की थी, जो एक सुरक्षा गार्ड है. उसने उसकी हत्या इसलिए की क्योंकि उसे शक था कि उसका अफेयर चल रहा है." उन्होंने कहा कि आरोपी मिंटू सिंह एक सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था और दंपति नायगांव इलाके में रजवलाई में रहता था.

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक करांडे ने आगे कहा, "कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है. हमने कुछ मैसेज में ऐसा कहते हुए देखा है. फ़ेक ख़बरें फैलाने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

झाड़ फूंक का वीडियो पाकिस्तान में हिंदुओं के जबरन धर्मांतरण के दावे से वायरल

Related Stories