HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

महाराष्ट्र के एक गांव में कांग्रेस उम्मीदवार को जीरो वोट मिलने का दावा फर्जी है

बूम को कांग्रेस उम्मीदवार कुणाल पाटिल ने बताया कि उन्हें धुले के अवधान गांव में जीरो वोट मिलने का दावा झूठा है. उन्होंने कहा कि उन्हें कही भी जीरो वोट नहीं मिले हैं.

By -  Anmol Alphonso |

29 Nov 2024 3:19 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 परिणाम के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता कुणाल पाटिल को धुले जिले के अवधान गांव में जीरो वोट मिले. यूजर्स का दावा है कि इसके बाद गांव के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि गांव के अधिकतर लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया था. 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक छोटी सी इमारत के बाहर गुस्से में प्रदर्शन कर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. बूम से बातचीत में कृष्णा पाटिल ने इस दावे से इनकार किया कि उन्हें अवधान गांव में कोई वोट नहीं मिला था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने लिखा, 'महाराष्ट्र के अवधान गांव के 70% लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कारण यह है कि इनके वोट देने के बावजूद कांग्रेस को यहां 0 वोट मिले हैं. अब तो जनता सड़क पर उतर कर यह बात बना रही है. भाजपा द्वारा वोटों की चोरी की जाती है, इसका और कितना प्रमाण चाहिए.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



फैक्ट चेक: कांग्रेस के धुले ग्रामीण से उम्मीदवार को 'जीरो वोट' नहीं मिले

सोशल मीडिया पर एक वीडियो महाराष्ट्र में कांग्रेस उम्मीदार को धुले जिले के अवधान गांव में जीरो वोट मिलने के दावे से वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है.

वायरल दावे पर धुले के जिला सूचना कार्यालय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट के माध्यम से खंडन करते हुए कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार कुणाल पाटिल को धुले ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अवधान गांव से 1057 वोट मिले, जहां चार मतदान केंद्र थे.

साथ ही इस पर धुले ग्रामीण के निर्वाचन पंजीयन अधिकारी ने भी 25 नवंबर 2024 को एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें मतदान केंद्र संख्या- 247, 248, 249 और 250 पर प्रकाश डाला गया है, जो दर्शाता है कि कांग्रेस उम्मीदवार को अवधान गांव में क्रमश: 227, 234, 252 और 344 वोट मिले थे.

इस गांव में कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 1057 वोट मिले थे.



कांग्रेस उम्मीदवार ने 'जीरो वोट' के दावे से इनकार किया

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए कुणाल पाटिल से भी संपर्क किया तो उन्होंने भी इस दावे से इनकार किया कि उन्हें जीरो वोट मिले हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि किस ने गलती से इसे फेसबुक पर डाल दिया. गांव में विरोध प्रदर्शन किया गया था, क्योंकि लोगों को लगता है कि उन्होंने जितने वोट डाले हैं, परिणाम में उससे कम वोट आया है. उदाहरण के लिए एक जगह कम से कम कांग्रेस को 1400 वोट मिल रहे हैं, जबकि यह 700 वोट दिखा रहा है. जीरो वोट किसी ने गलती से किया होगा, मुझे कहीं भी जीरो वोट नहीं मिले हैं."

पाटिल ने बूम से यह भी बताया कि वायरल वीडियो मतगणना वाले दिन उनके घर के बाहर का है जब उनके घर के बाहर उनके समर्थक इकट्ठा हुए थे.

धुले ग्रामीण विधानसभा परिणाम

धुले ग्रामीण विधानसभा सीट से बीजेपी के राघवेंद्र पाटिल ने 170398 वोट हासिल कर कांग्रेस के कुणाल पाटिल को 66320 वोटों से हराया था. कुणाल पाटिल को कुल 104078 वोट मिले थे.



Tags:

Related Stories