HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

महाराष्ट्र में हार के बाद हारमोनियम नहीं बजा रहे संजय राउत, पुराना वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि महाराष्ट्र चुनाव में मिली हार से जोड़कर शेयर किया जा रहा संजय राउत का यह वीडियो साल 2020 का है.

By - Jagriti Trisha | 28 Nov 2024 6:18 PM IST

महाराष्ट्र चुनाव में महाविकास अघाड़ी की हार बाद अब सोशल मीडिया पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में संजय राउत हारमोनियम बजाते हुए दिख रहे हैं.

यूजर्स शिवसेना (यूबीटी) के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी की हार पर तंज कसते हुए दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र चुनाव में हारने और देश की दो बड़ी पार्टियों को फूंकने के बाद संजय राउत हारमोनियम का आनंद ले रहे हैं.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन महज 46 सीटों पर सिमटकर रह गया, शिवसेना (यूबीटी) भी इस गठबंधन का हिस्सा है. जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने 233 सीटों पर जीत हासिल की.

फेसबुक पर इसे पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'शिवसेना पार्टी के नेता संजय राउत ने पूरी पार्टी खत्म कर हारमोनियम बजाना शुरू किया क्योंकि शादी सीजन चल रहा है. पूरी पार्टी खाए लेकिन जरा सा भी घमंड नहीं है.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फेसबुक पर इस वीडियो की ही एक तस्वीर को शेयर करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक संजय महाभारत काल में थे जिन्होंने कौरवों को सेना सहित उनके सभी रिश्तेदारों को ठिकाने लगवाकर उनका साम्राज्य धूल में मिलवा दिया था और एक ये संजय राउत हैं जिन्होंने एक नहीं दो-दो पुरानी पार्टियों को घर बैठा कर साबित कर दिया बंदे ने...'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फैक्ट चेक

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि महाराष्ट्र चुनाव के परिणामों से जोड़कर शेयर किया जा रहा संजय राउत का यह वीडियो साल 2020 का है.

संजय राउत के हारमोनियम बजाने से संबंधित कीवर्ड्स सर्च पर हमें हाल की नहीं बल्कि साल 2020 की कई न्यूज रिपोर्ट मिली.

लोकसत्ता की 26 मार्च 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना महामारी के मद्देनजर देश में लॉकडाउन लगाया गया था. इसी दौरान शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत का घर बैठे हारमोनियम बजाने का यह वीडियो सामने आया था.

जी न्यूज और न्यूज 18 लोकमत की 24 मार्च 2020 रिपोर्ट में बताया गया कि संजय राउत की बेटी पूर्वशी राउत ने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया था.



मराठी न्यूज के फेसबुक पेज के अलावा न्यूज एक्सप्रेसएनएमएफ न्यूज और आजतक के यूट्यूब चैनल पर भी तब इस वीडियो को लेकर रिपोर्टिंग की गई थी.

असल में कोरोना महामारी के मद्देनजर देश में लगे लॉकडाउन के दौरान तमाम नेताओं की ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिसमें वह इस तरह अपने-अपने घरों में समय व्यतीत करते नजर आए थे.

Full View



Tags:

Related Stories