Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • महाराष्ट्र: संजय निरुपम के पुराने...
फैक्ट चेक

महाराष्ट्र: संजय निरुपम के पुराने वीडियो को भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है

बूम ने पाया कि BJP को वोट देने की अपील करते संजय निरुपम का यह वीडियो 19 अप्रैल 2024 का है, तब वह कांग्रेस से निष्कासित किए जा चुके थे.

By - Jagriti Trisha |
Published -  22 Nov 2024 7:50 PM IST
  • Listen to this Article
    Fact Chcek on Sanjay Nirupam old video
    CLAIMमहाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय निरुपम भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे हैं.
    FACT CHECKबूम ने पड़ताल के दौरान पाया कि संजय निरुपम अब शिवसेना (शिंदे) के नेता हैं. वायरल क्लिप लोकसभा चुनाव के दौरान 19 अप्रैल 2024 की है. निरुपम को 3 अप्रैल 2024 को ही कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था.

    महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर मुंबई उत्तर के पूर्व सांसद संजय निरुपम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीजेपी को वोट देने वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं.

    यूजर्स संजय निरुपम को कांग्रेस नेता बताते हुए यह वीडियो शेयर कर रहे हैं.

    बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने इसी साल कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद लोकसभा चुनाव के दौरान शिवसेना (शिंदे गुट) जॉइन कर लिया था.

    उनका यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि 19 अप्रैल 2024 का है, जबकि 3 अप्रैल को ही उन्हें कांग्रेस से निष्कासित किया जा चुका था.

    आपको बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए को 20 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. इसके परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.

    वायरल वीडियो में संजय निरुपम कांग्रेस की आलोचना करते हुए बीजेपी को वोट देने की अपील करते नजर आ रहे हैं. साथ ही वह यह भी कह रहे हैं कि कांग्रेस के बाकी साथियों को भी पार्टी छोड़ देना चाहिए, पार्टी के भीतर लंबे समय तक काम करने के बाद उन्हें यह अनुभव हुआ है.

    क्या है वायरल दावा?

    एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने दावा किया, 'देश में बढ़ती अलगाववादी ताकतें देखकर एक कांग्रेस उम्मीदवार संजय निरुपम जी की अंतरआत्मा जागृत हो गई है. उन्होंने जनता से अपील की है कि आप अपना वोट बीजेपी को दीजिए, सुनिए देशवासियों उन्होंने ऐसा क्यों कहा....'


    पोस्ट का आर्काइव लिंक.

    फेसबुक पर भी कई यूजर्स ने संजय निरुपम को कांग्रेस नेता के रूप में संबोधित कर वीडियो को शेयर किया है.


    पोस्ट का आर्काइव लिंक.

    यह भी पढ़ें -1992 दंगों के लिए माफी मांगने के दावे से उद्धव ठाकरे की फेक पेपर क्लिप वायरल

    फैक्ट चेक

    संजय निरुपम को कांग्रेस नेता बताकर बीजेपी को वोट देने की अपील करने वाला यह वीडियो अप्रैल 2024 का है. बूम ने पाया कि जब संजय निरुपम ने यह बयान दिया था तब वह कांग्रेस के साथ नहीं थे. वर्तमान में वह शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ हैं.

    वीडियो लोकसभा चुनाव के दौरान का है

    हमने कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर मूल वीडियो की तलाश की तो हमें एएनआई के चैनल पर 19 अप्रैल 2024 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला.

    इस वीडियो में वायरल वीडियो वाला बयान सुना जा सकता है. इसमें वह 18वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बदले बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को वोट देने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

    हमने पाया कि एएनआई ने उन्हें पूर्व कांग्रेस नेता के रूप में संबोधित किया था. साथ ही वीडियो के शॉर्ट्स वर्जन के साथ निरुपम को कांग्रेस का निष्कासित नेता बताया.


    फिर हमने संजय निरुपम के इस बयान से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स की तलाश की तो हमें 19 अप्रैल की कई खबरें मिलीं. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस पार्टी से निकाले जाने के बाद संजय ने यह बयान दिया था.



    संजय निरुपम तब कांग्रेस से निष्कासित हो चुके थे

    असल में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले 3 अप्रैल को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों के चलते संजय निरुपम को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था.

    Taking note of the complaints of indiscipline and anti-party statements, the Hon'ble Congress President has approved the expulsion of Shri Sanjay Nirupam from the party for six years with immediate effect. pic.twitter.com/poPMtOGvmj

    — INC Sandesh (@INCSandesh) April 3, 2024


    इसके एक दिन बाद ही संजय निरुपम ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. हालांकि संजय निरुपम का कहना था कि उनका इस्तीफा मिलने के बाद पार्टी ने निष्कासन का फैसला लिया.


    वर्तमान में शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ हैं संजय निरुपम

    निष्कासन के लगभग एक महीने बाद 3 मई को संजय निरुपम ने एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शिवसेना (शिंदे) का दामन थाम लिया था.

    घरवापसी !

    कल से नई पारी की शुरुआत।

    महाराष्ट्र के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में अपने सभी कार्यकर्ताओं और परिवार सहित पुन: शिवसेना के भगवा के साथ।@mieknathshinde @Shivsenaofc pic.twitter.com/HE1cdm9Jsk

    — Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) May 4, 2024


    संजय निरुपम के राजनीतिक करियर की शुरुआत शिवसेना (अविभाजित) से ही हुई थी. इस दौरान वह शिवसेना के हिंदी मुखपत्र ‘दोपहर का सामना’ के संपादक रहे. साल 2005 में वह कांग्रेस के साथ आए और 2009 के लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तर से सांसद चुने गए. कांग्रेस में लगभग 19 साल रहने के बाद मई, 2024 में उन्होंने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना जॉइन कर ली, जो वर्तमान में महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ महायुति गठबंधन में है. महाराष्ट्र चुनाव में इस गठबंधन की तरफ से इसबार संजय निरुपम डिंडोशी विधानसभा सीट से मैदान में हैं.


    यह भी पढ़ें -BJP ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले का AI ऑडियो क्लिप शेयर कर लगाया धोखाधड़ी का आरोप


    Tags

    MAHARASHTRA ELECTIONShiv SenaEknath ShindeCongressFact Check
    Read Full Article
    Claim :   महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय निरूपम कह रहे हैं कि भाजपा को वोट दे देना मगर कांग्रेस को मत देना.
    Claimed By :  Social Media Posts
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!