HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

महाराष्ट्र: संजय निरुपम के पुराने वीडियो को भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है

बूम ने पाया कि BJP को वोट देने की अपील करते संजय निरुपम का यह वीडियो 19 अप्रैल 2024 का है, तब वह कांग्रेस से निष्कासित किए जा चुके थे.

By - Jagriti Trisha | 22 Nov 2024 7:50 PM IST

महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर मुंबई उत्तर के पूर्व सांसद संजय निरुपम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीजेपी को वोट देने वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं.

यूजर्स संजय निरुपम को कांग्रेस नेता बताते हुए यह वीडियो शेयर कर रहे हैं. 

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने इसी साल कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद लोकसभा चुनाव के दौरान शिवसेना (शिंदे गुट) जॉइन कर लिया था.

उनका यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि 19 अप्रैल 2024 का है, जबकि 3 अप्रैल को ही उन्हें कांग्रेस से निष्कासित किया जा चुका था.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए को 20 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. इसके परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.

वायरल वीडियो में संजय निरुपम कांग्रेस की आलोचना करते हुए बीजेपी को वोट देने की अपील करते नजर आ रहे हैं. साथ ही वह यह भी कह रहे हैं कि कांग्रेस के बाकी साथियों को भी पार्टी छोड़ देना चाहिए, पार्टी के भीतर लंबे समय तक काम करने के बाद उन्हें यह अनुभव हुआ है. 

क्या है वायरल दावा?

एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने दावा किया, 'देश में बढ़ती अलगाववादी ताकतें देखकर एक कांग्रेस उम्मीदवार संजय निरुपम जी की अंतरआत्मा जागृत हो गई है. उन्होंने जनता से अपील की है कि आप अपना वोट बीजेपी को दीजिए, सुनिए देशवासियों उन्होंने ऐसा क्यों कहा....'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फेसबुक पर भी कई यूजर्स ने संजय निरुपम को कांग्रेस नेता के रूप में संबोधित कर वीडियो को शेयर किया है. 


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फैक्ट चेक

संजय निरुपम को कांग्रेस नेता बताकर बीजेपी को वोट देने की अपील करने वाला यह वीडियो अप्रैल 2024 का है. बूम ने पाया कि जब संजय निरुपम ने यह बयान दिया था तब वह कांग्रेस के साथ नहीं थे. वर्तमान में वह शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ हैं.

वीडियो लोकसभा चुनाव के दौरान का है

हमने कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर मूल वीडियो की तलाश की तो हमें एएनआई के चैनल पर 19 अप्रैल 2024 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला.

इस वीडियो में वायरल वीडियो वाला बयान सुना जा सकता है. इसमें वह 18वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बदले बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को वोट देने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

हमने पाया कि एएनआई ने उन्हें पूर्व कांग्रेस नेता के रूप में संबोधित किया था. साथ ही वीडियो के शॉर्ट्स वर्जन के साथ निरुपम को कांग्रेस का निष्कासित नेता बताया.

Full View


फिर हमने संजय निरुपम के इस बयान से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स की तलाश की तो हमें 19 अप्रैल की कई खबरें मिलीं. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस पार्टी से निकाले जाने के बाद संजय ने यह बयान दिया था.



संजय निरुपम तब कांग्रेस से निष्कासित हो चुके थे

असल में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले 3 अप्रैल को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों के चलते संजय निरुपम को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था.


इसके एक दिन बाद ही संजय निरुपम ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. हालांकि संजय निरुपम का कहना था कि उनका इस्तीफा मिलने के बाद पार्टी ने निष्कासन का फैसला लिया.


वर्तमान में शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ हैं संजय निरुपम

निष्कासन के लगभग एक महीने बाद 3 मई को संजय निरुपम ने एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शिवसेना (शिंदे) का दामन थाम लिया था.


संजय निरुपम के राजनीतिक करियर की शुरुआत शिवसेना (अविभाजित) से ही हुई थी. इस दौरान वह शिवसेना के हिंदी मुखपत्र ‘दोपहर का सामना’ के संपादक रहे. साल 2005 में वह कांग्रेस के साथ आए और 2009 के लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तर से सांसद चुने गए. कांग्रेस में लगभग 19 साल रहने के बाद मई, 2024 में उन्होंने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना जॉइन कर ली, जो वर्तमान में महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ महायुति गठबंधन में है. महाराष्ट्र चुनाव में इस गठबंधन की तरफ से इसबार संजय निरुपम डिंडोशी विधानसभा सीट से मैदान में हैं.



Tags:

Related Stories