HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे का नवरात्रि में मटन खाने का दावा गलत है

'कर्ली टेल्स' के इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर से संबंधित एक वीडियो के कैप्शन में बताया गया कि राम नवमी के मौके पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने 'शाकाहारी साओजी' भोजन किया.

By - Jagriti Trisha | 19 April 2024 2:28 PM IST

सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की एक तस्वीर वायरल है. वायरल तस्वीर में मुख्यमंत्री सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कामिया जानी के साथ खाना खाते दिख रहे हैं. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि वह नवरात्रि में मटन खा रहे हैं.

बूम को पड़ताल के दौरान कामिया जानी के 'कर्ली टेल्स' इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर से संबंधित एक वीडियो मिला. इसके कैप्शन में कामिया ने बताया था कि उन्होंने राम नवमी के मौके पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के साथ 'शाकाहारी साओजी' भोजन किया. 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर तमाम राजनीतिक नेताओं की इस तरह की भ्रामक तस्वीरें खूब शेयर की जा रही हैं.

एक्स पर एक कांग्रेस समर्थक वेरीफाइड यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए, 'रामनवमी के दिन एकनाथ शिंदे मटन खा रहे हैं. सनातन धर्म के तथाकथित रक्षकों भगवान राम का इतना बड़ा अपमान हो गया और तुम लोगों की भावना आहत नहीं हुई. इस पर कितने चैनलों में डिबेट होगा?'

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फेसबुक पर भी एक यूजर ने तस्वीर को इसी गलत दावे के साथ शेयर करते हुए लिखा, 'नवरात्रि में, तेजस्वी यादव के मछली खाने पर छाती पीटने वाले गोदी मीडिया के दलाल एंकर एकनाथ शिंदे के मटन खाने पर चुप क्यों ?'

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फैक्ट चेक 

हमने पाया कि तस्वीर में सीएम एकनाथ शिंदे के साथ कामिया जानी मौजूद थीं, जो एक जानी-मानी कंटेंट क्रिएटर हैं और 'कर्ली  टेल्स' नाम का फूड और ट्रैवल चैनल चलाती हैं. वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हम कर्ली टेल्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर गए. यहां हमें वायरल तस्वीर से जुड़ा एक वीडियो मिला.

18 अप्रैल को पोस्ट किए गए इस वीडियो के साथ कामिया ने लिखा, 'राम नवमी के शुभ अवसर पर मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ बहुत ही स्वादिष्ट शाकाहारी साओजी भोजन का आनंद लिया.' आगे उन्होंने उमरेड, महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए लिखा, 'गांव की स्थानीय महिलाओं ने हमारे लिए एक बहुत ही विशेष शाकाहारी साओजी भोजन तैयार किया और यह बहुत स्वादिष्ट था.' (अंग्रेजी से ही अनुवाद)

मूल कैप्शन- Ram Navami, I enjoyed a very hearty veg saoji meal with Maharashtra’s CM Shri Eknath Shinde.📍Umred, Maharashtra Local women of the village prepared a very special veg saoji meal for us and it was super delicious.

Full View

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इंस्टाग्राम हैंडल पर भी यह वीडियो देखा जा सकता है. इसमें खाना बनाने से लेकर खाने तक के पूरे विजुअल्स मौजूद हैं. इसमें साफ देखा जा सकता है कि महिलाऐं शाकाहारी खाना बना रही हैं.

वीडियो में कामिया को बोलते सुना जा सकता है, 'ये हम खा रहे हैं साओजी,' फिर आगे वह एकनाथ शिंदे से पूछती हैं, 'आप बता सकते हैं थाली में क्या-क्या है. इस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिंदे थाली में परोसे गए व्यंजनों का नाम बताते हुए कहते हैं, 'ये बैंगन का भर्ता है, ये बैंगन की सब्जी है और ये वड़ी (पाटोड़ी) है.'

कर्ली टेल्स की वेबसाइट पर भी हमें इससे जुड़ी एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि कामिया जानी ने राम नवमी के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ शाकाहारी साओजी भोजन किया. यह भोजन गांव की स्थानीय महिलाओं द्वारा तैयार किया गया था. इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीर देखी जा सकती है.

इससे स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. तस्वीर में सीएम एकनाथ शिंदे नॉन वेज नहीं बल्कि महाराष्ट्र का प्रसिद्ध  शाकाहारी साओजी खाना खा रहे हैं. साओजी नागपुर का एक विशिष्ट व्यंजन होता है. इसे हलबा कोष्टी समुदाय के लोग तैयार करते हैं. आमतौर पर यह एक नॉनवेज रेसिपी होती है, जिसे शाकाहारी तरीके से भी बनाकर खाया जाता है.

Tags:

Related Stories