मछली पकड़े स्मृति ईरानी की तस्वीर नवरात्रि के दिनों की नहीं है, भ्रामक दावा वायरल
बूम ने पाया कि तस्वीर नवरात्रि से पहले की है, जब 6 अप्रैल को स्मृति ईरानी चेन्नई में भाजपा उम्मीदवार लिए प्रचार करने पहुंची थीं. इस प्रचार अभियान के दौरान उन्हें मछुआरों ने मछली गिफ्ट की थी.
सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की दो तस्वीरों का एक कोलाज वायरल है. कोलाज की पहली तस्वीर में उनको हाथ में मछली लिए देखा जा सकता है. वहीं दूसरी तस्वीर में सेम कपड़ों में वह देवी दुर्गा की एक तस्वीर लिए नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को नवरात्रि का बताकर शेयर किया जा रहा है.
बूम ने पाया कि तस्वीरें नवरात्रि से पहले की हैं. असल में यह 6 अप्रैल 2024 की तस्वीरें हैं, स्मृति ईरानी चेन्नई में भाजपा उम्मीदवार आरसी पॉल कनगराज के लिए प्रचार करने पहुंची थीं. इस प्रचार अभियान के दौरान उन्हें मछुआरों ने एक बड़ी मछली गिफ्ट की थी.
एक्स पर इस कोलाज को शेयर करते हुए एक कांग्रेसी हैंडल ने लिखा, 'नवरात्रि के पावन पर्व में एक हाथ में मछली, एक हाथ में दुर्गा जी की फोटो! भाजपाई मित्रों क्या कहेंगें ?'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फेसबुक पर भी इसी कैप्शन के साथ कई यूजर्स ने इसे शेयर किया है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने स्मृति ईरानी की दोनों तस्वीरों की अलग-अलग पड़ताल की.
पहली तस्वीर: मछली लिए हुई पहली तस्वीर को हमने गूगल लेंस पर सर्च किया, इसके जरिए हमें 'हिंदुस्तान टाइम्स' के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर यह तस्वीर मिली. इसके कैप्शन में बताया गया कि यह 6 अप्रैल को उत्तर चेन्नई निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनाव प्रचार रैली के दौरान की तस्वीर है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
यहां से हिंट लेते हुए हमने गूगल ट्रांसलेशन की मदद से तमिल में तस्वीर से जुड़े कुछ कीवर्ड्स सर्च किए. इसके जरिए हमें ईटीवी तमिलनाडु की एक रिपोर्ट मिली. 6 अप्रैल 2024 की इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर मौजूद थी.
इस रिपोर्ट में बताया गया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चेन्नई के ओट्टेरी में नम्मलवार पेटी के पास उत्तरी चेन्नई के भाजपा उम्मीदवार पाल कनगराज के समर्थन में प्रचार करने पहुंची थीं. इस प्रचार के दौरान मछुआरों की ओर से उन्हें उपहार में एक रीफ मछली दी गई.
दूसरी तस्वीर: दूसरी तस्वीर जिसमें केंद्रीय मंत्री देवी दुर्गा की प्रतिमा लिए हुए दिख रही हैं. हमने पाया कि दोनों तस्वीरों में पहनावा एक जैसा ही है, जिसका अर्थ था कि दोनों एक ही दिन की तस्वीरें हैं. इसलिए चेन्नई में हुई इस रैली से संबंधित और जानकारी के लिए हम स्मृति ईरानी के एक्स अकाउंट पर पहुंचे. हमें उनके हैंडल पर इससे जुड़ी कुछ तस्वीरों का एक कोलाज मिला, जिसमें यह तस्वीर भी शामिल थी.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
6 अप्रैल के इस पोस्ट में केंद्रीय मंत्री ने तस्वीरों को उत्तरी चेन्नई और तिरुवल्लुर में किए गए प्रचार का बताया था. इन तथ्यों से यह साफ है कि दोनों तस्वीरें 6 अप्रैल 2024 की हैं, जबकि नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल से हुई है, स्पष्ट है कि वायरल तस्वीरों का नवरात्रि से कोई संबंध नहीं है.
नीचे वायरल तस्वीर और स्मृति ईरानी के एक्स पर मिली तस्वीर की तुलना देखी जा सकती है.