फैक्ट चेक

टेक्सास के ड्रोन शो का वीडियो महाकुंभ के गलत दावे से वायरल

बूम ने पाया कि अमेरिकी शहर टेक्सास के मैन्सफील्ड में इस ड्रोन शो का आयोजन हुआ था.

By -  Jagriti Trisha |

17 Jan 2025 5:35 PM IST

Fact Check on Mahakumbh Drone show

भव्य ड्रोन शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रयागराज महाकुंभ के दावे से वायरल है. बूम ने पाया कि वायरल वीडियो अमेरिकी शहर टेक्सास का है, जहां स्काई एलिमेंट्स ड्रोन शोज नाम की कंपनी ने 26 नवंबर 2024 को इस ड्रोन शो का आयोजन किया था. 

स्काई एलिमेंट्स ड्रोन शोज ने 5,000 ड्रोन के इस लाइट शो के जरिए एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. 

वायरल वीडियो में हजारों ड्रोन्स की मदद से आसमान में सांता क्लॉज की आकृति बनती देखी  जा सकती है. 

एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'प्रयागराज महाकुंभ तारों का शहर ड्रोन एवं लाइट भव्य शो धर्म और संस्कृति की धरोहर.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.



फैक्ट चेक: वायरल वीडियो अमेरिका के ड्रोन शो का है

वीडियो में सांता की आकृति से हमें अंदेशा हुआ की वायरल दावा गलत है. वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Sky Elements Drones के इंस्टाग्राम पर 6 दिसंबर का पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला.

इसके कैप्शन के अनुसार, लगभग पांच हजार ड्रोन की मदद से सांता की यह आकृति बनाई गई थी.  


Sky Elements Drones नाम की यूएस बेस्ड यह कंपनी अपने ड्रोन शो के लिए जानी जाती है. इसके इंस्टाग्राम पर इस तरह के लाइट शो और ड्रोन शो के अन्य वीडियो भी देखे जा सकते हैं. 

Sky Elements Drones के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो का लंबा वर्जन भी मौजूद है. वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार, स्काई एलीमेंट्स ने ड्रोन बनाने वाली कंपनी UVify के साथ मिलकर अमेरिका में अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन शो दिखाया था और एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया था. 

Full View


इस शो में लगभग पांच हजार ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. गिनीज वर्ल्ड के रिकॉर्ड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी ड्रोन शो का वीडियो मौजूद है. इसके डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, 26 नवंबर को टेक्सास के मैन्सफील्ड में अबतक सबसे बड़े इस लाइट शो में 4,981 ड्रोन शामिल थे. Thanksgiving के मौके पर आयोजित इस शो को 'Gingerbread village' का नाम दिया गया. 

Full View


स्काई एलीमेंट्स और गिनीज रिकॉर्ड्स की वेबसाइट पर भी इससे संबंधित जानकारी मौजूद है. तब दुनिया भर की तमाम न्यूज एजेंसियों ने भी इस ड्रोन शो से संबंधित खबरें छापी थीं. यहां, यहां और यहां देखें.

Tags:

Related Stories