सोशल मीडिया पर पानी से भरे में एक रिहाईशी इलाक़े की सड़क पर मगरमच्छ के दिखने का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. जिसे इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह वीडियो कर्नाटक के बैंगलोर का है .
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि जलमग्न गली में मगरमच्छ दिखने का यह वीडियो कर्नाटक के बैंगलोर का नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के शिवपुरी का है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण इंडिया की सिलिकॉन सिटी कही जाने वाली बैंगलोर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. शहर के कई प्रमुख इलाक़ों और आवासीय कालोनियों वाले इलाक़े में भी बारिश का पानी भर गया. इतना ही नहीं कई मुख्य सड़कों पर भी काफ़ी ज्यादा पानी जमा हो गया जिसकी वजह से गाड़ियों का आवागमन भी बाधित रहा.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी से भरे हुए एक रिहाईशी इलाक़े की सड़क पर एक मगरमच्छ घूम रहा है. वीडियो में ही अंग्रेज़ी में लिखा एक कैप्शन मौजूद है जिसके अनुसार मगरमच्छ बैंगलोर की सड़कों पर टहलने के लिए निकला है. इतना ही नहीं वीडियो में बतौर लोकेशन बेलांदुर नाम के एक जगह का भी ज़िक्र है.
फ़ेसबुक पर इस वीडियो को बैंगलोर के दावे के साथे शेयर किया जा रहा है.
वायरल दावे वाले अन्य पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
बूम को यह मैसेज टिपलाइन पर भी प्राप्त हुई है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले कीफ़्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एशियानेट कन्नड़ की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में एक ट्विटर यूज़र के द्वारा ट्वीट किया गया वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला. यूज़र ने इस वीडियो को मध्यप्रदेश के शिवपुरी का बताया था.
इसी दौरान ज़ी मध्यप्रदेश छतीसगढ़ की वेबसाइट पर भी 14 अगस्त 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली, रिपोर्ट में शामिल वीडियो में वायरल वीडियो भी मौजूद था. ज़ी मध्यप्रदेश छतीसगढ़ ने भी इस वीडियो को मध्यप्रदेश के शिवपुरी का ही बताया था.
इसके बाद हमने यह पता लगाने कि वीडियो शिवपुरी के किस इलाके का है, हमने इससे जुड़ी न्यूज़ रिपोर्ट्स को खोज़ना शुरू किया तो हमें एबीपी लाइव की वेबसाइट पर 15 अगस्त को जारी की गई रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो मौजूद था. रिपोर्ट में समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से लिखा गया था कि शिवपुरी के पुलिस उपमंडल अधिकारी ने बताया कि मगरमच्छ को पुराने बस स्टैंड के पास एक कॉलोनी में देखा गया था. जिसके बाद सूचना मिलने पर माधव नेशनल पार्क की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया था.
गली में घूमते दिख रहे मगरमच्छ के इस वीडियो के बारे में हिंदुस्तान लाइव की वेबसाइट पर भी 15 अगस्त 2022 को प्रकाशित एक न्यूज़ रिपोर्ट मौजूद थी. इस रिपोर्ट में भी वीडियो को शिवपुरी के पुराने बस स्टैंड के पास बनी कॉलोनी का बताया गया था. रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि लगातार हो रही बारिश की वजह से शिवपुरी के कई गलियों और सड़कों पर बारिश का पानी भर गया. इसी दौरान रविवार को तीन मगरमच्छ भी शिवपुरी की कॉलोनियों में पहुंच गए. हालांकि घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रिहाईशी इलाक़े से निकाला गया.
हमने अपनी जांच को और पुख्ता बनाने के लिए शिवपुरी के स्थानीय पत्रकार सुनील रजक से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो शिवपुरी का ही है और यह 14 अगस्त का है. साथ ही उन्होंने वीडियो में दिख रहे पीले शटर वाले मकान की पहचान करते हुए यह पुराने बस स्टैंड वाली रोड के पास ही मौजूद है.
साथ ही उन्होंने हमें इससे जुड़े कई और भी वीडियोज भेजे, जिसमें दिख रहे दृश्य वायरल वीडियो और उसके लंबे वर्जन से मिलते जुलते प्रतीत हो रहे हैं.