HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

युवती को चाक़ू मारने वाले आरोपी की पिटाई का वीडियो 'लव जिहाद' के फ़र्ज़ी दावे से वायरल

सिवनी के एसपी रामजी श्रीवास्तव ने वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया कि आरोपी युवक का नाम सुशील यादव है और वह हिंदू है.

By -  Anmol Alphonso |

27 Jun 2023 5:43 PM IST

एक लहूलुहान युवक को भीड़ द्वारा पीटते हुए ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को मध्यप्रदेश के सिवनी का बताकर 'लव जिहाद' के दावे से शेयर किया जा रहा है. साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि "मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की को चाकू मारकर घायल कर दिया, जिसके बाद भीड़ ने भी आरोपी को मार मार कर थाने पहुंचा दिया".

हालांकि, बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल सांप्रदायिक दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. सिवनी पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे आरोपी युवक का नाम सुशील यादव है और इस घटना किसी भी तरह का सांप्रदायिक दृष्टिकोण नहीं है.

वायरल वीडियो 1 मिनट 43 सेकेंड का है. वीडियो में भीड़ एक युवक को पीट-पीट कर ले जाती हुई नज़र आ रही है. इस दौरान युवक का खून से लथपथ चेहरा भी नज़र आ रहा है. (नोट: वीडियो में अश्लील शब्द मौजूद हैं.)

वीडियो को सोशल मीडिया पर 'लव जिहाद' के दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा हुआ है, “सिवनी में हुआ लव जिहाद - के चक्कर में हाफ मर्डर मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की को चाकू मारा वारदात के दौरान पकड़ा गया आरोपी को युवकों ने मार मार कर लेकर पहुंचे थाना”.



फ़ेसबुक पर मौजूद वायरल वीडियो से जुड़े अन्य पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें 19 जून 2023 को नई दुनिया की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में लहूलुहान युवक की तस्वीर फ़ीचर इमेज के रूप में मौजूद थी.



रिपोर्ट में मौजूद पुलिस के बयान के अनुसार, बीते 19 जून को सिवनी शहर के मुख्य बाज़ार के पास सुशील यादव नाम के सिरफ़िरे युवक ने एक युवती पर हमला कर दिया. युवती जब एलआईवी चौक स्थित हनुमान मंदिर के सामने से गुजर रही थी तो आरोपी युवक ने उसपर चाक़ू से हमला किया. इस दौरान उसने युवती के गले और हाथ पर वार किया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. वहीं युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.

आगे रिपोर्ट में बताया गया था कि बाद में लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना प्रभारी को दी. कोतवाली थाना प्रभारी ने आरोपी युवक सुशील यादव को हिरासत में ले लिया.

जांच में हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर भी प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्यों वाली कई तस्वीरें मौजूद थी. साथ ही रिपोर्ट में घायल युवती की तस्वीर भी मौजूद थी, लेकिन पहचान न उजागर करने के लिए उसके चेहरे को ढंक दिया गया था.



दैनिक भास्कर की इस रिपोर्ट में भी आरोपी युवक का नाम सुशील यादव बताते हुए घटना के संबंध में वही सब जानकारी दी गई थी, जो नई दुनिया की रिपोर्ट में हैं. साथ ही रिपोर्ट में सिवनी के पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव का बयान भी मौजूद था. एसपी ने बयान देते हुए कहा था कि “आरोपी युवक कई दिनों से युवती का पीछा कर रहा था और उसे परेशान कर रहा था. बीते सोमवार को युवक ने उसपर चाकुओं से हमला कर दिया, जिसकी वजह से वह घायल हो गई”.

अपनी जांच के दौरान हमने सिवनी के एसपी रामजी श्रीवास्तव से भी संपर्क किया. रामजी श्रीवास्तव ने सांप्रदायिक दावे का खंडन करते हुए बूम को बताया कि “आरोपी युवक का नाम सुशील यादव और वह हिंदू है एवं उसे घटना के तुरंत बाद गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है”.

इसके बाद हमने घटना के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए कोतवाली पुलिस स्टेशन से भी संपर्क किया. हमें हेड कांस्टेबल ललित मरकाम ने बताया कि “यह घटना पिछले हफ़्ते की है. आरोपी का नाम सुशील यादव और पीड़िता का नाम शरजुन शाकिर हुसैन है. आरोपी का पीड़िता के भाई के साथ कुछ विवाद था, जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के तुरंत बाद ही आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल दिया गया और पीड़िता की हालत अभी स्थिर है”.

अहमदाबाद में छेड़खानी करने वाले युवक की पिटाई का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल

Tags:

Related Stories