अहमदाबाद में छेड़खानी करने वाले युवक की पिटाई का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल
अहमदाबाद पुलिस ने बूम को बताया कि पीड़िता और आरोपी दोनों ही हिंदू हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बेल्ट से एक युवक को पीटती हुई नज़र आ रही हैं. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह घटना अहमदाबाद की है, जहां हिंदू लड़की ने छेड़खानी करने वाले एक मुस्लिम युवक की पिटाई की.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि आरोपी युवक के मुस्लिम होने का दावा फ़र्ज़ी है. अहमदाबाद पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक का नाम विजय नटवरभाई है और वह हिंदू है.
वायरल वीडियो क़रीब 1 मिनट 4 सेकेंड का है. वीडियो में स्कूल ड्रेस पहनी एक लड़की बेल्ट से युवक की पिटाई करती हुई नज़र आ रही है. इस दौरान वहां मौजूद लोग गुजराती में कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि “लड़कियों को परेशान करता है, इसे पीटो”.
वीडियो को फ़ेसबुक और ट्विटर पर वायरल दावे वाले एक खास कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है. कैप्शन में लिखा हुआ है “धन्यवाद अहमदाबाद की शेरनी इसे कहते है मां भारती की हिंदू बेटी की ताकत #जेहादी अब्दुल ने स्कूल जा रही हिंदू शेरनी छात्रा से सरेआम छेड़छाड़ किया सभी मां दुर्गा अवतारी बेटियां इकट्ठी हुईं और #जेहादी अब्दुल को उनके पुरखे याद दिला दिया अब हमारी बहने जागरूक हो रही हैं”.
वायरल वीडियो से जुड़े अन्य फ़ेसबुक पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें अहमदाबाद मिरर की वेबसाइट पर 24 जून 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य फ़ीचर इमेज के रूप में मौजूद थे.
रिपोर्ट के अनुसार, बीते शुक्रवार को अहमदाबाद के कागड़ापीठ इलाके में एक 17 वर्षीय लड़की ने छेड़खानी करने पर विजय नटवरभाई नाम के युवक की पिटाई कर दी. आरोपी विजय नटवर ने लड़की का हाथ पकड़ कर उसके साथ जबरदस्ती की थी. इतना ही नहीं आरोपी युवक ने बीते दिनों उसे जबरन गिफ्ट देने की कोशिश भी की थी.
कागड़ापीठ पुलिस स्टेशन में पीड़िता की मां की शिकायत पर विजय नटवरभाई के ख़िलाफ़ कई धाराओं में मामला भी दर्ज किया. रिपोर्ट में अहमदाबाद ज़ोन 4 की डीसीपी कनन देसाई का बयान भी शामिल था. अपने बयान में उन्होंने लड़की के द्वारा उठाए गए इस कदम की प्रशंसा की थी.
अहमदाबाद मिरर ने अपने फ़ेसबुक अकाउंट से 23 जून 2023 को इस घटना का वीडियो भी अपलोड किया है.
जांच में हमें गुजरात पुलिस की वेबसाइट पर इस घटना की एफ़आईआर कॉपी भी मिली. एफ़आईआर में भी आरोपी का नाम विजय नटवरभाई बताया गया है.
एफ़आईआर के अनुसार, यह घटना 23 जून 2023 की है. पीड़िता अपनी बहन के साथ पढ़ने के लिए जा रही था. इस दौरान विजय नटवरभाई नाम के आरोपी युवक ने उसके साथ छेड़खानी की. आरोपी ने सरेआम उसके गाल को भी चूम लिया. जिसके बाद दोनों बहनों ने डटकर आरोपी का सामना किया. यह देखकर वहां से गुजर रही भीड़ भी इकट्ठा हो गई. इस दौरान भीड़ ने भी आरोपी युवक की पिटाई की.
जांच के दौरान हमने कागड़ापीठ पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर एच सी झाला से भी संपर्क किया. इंस्पेक्टर एच सी झाला ने बूम के साथ बातचीत में वायरल दावों का खंडन करते हुए कहा कि "आरोपी और पीड़िता दोनों ही हिंदू हैं. हमने आरोपी के ख़िलाफ़ पोक्सो की धारा लगाकर उसे जेल भी भेज दिया है".
कर्नाटक में बस दुर्घटना में महिला के हाथ कटने का वीडियो कई फ़र्ज़ी दावों से वायरल