सोशल मीडिया पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा राहुल गांधी पर निशाना साधने के दावे से वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में मल्लिकार्जुन खरगे अपने भाषण में कह रहे हैं, "आज देश को बर्बाद करने में राहुल जी लगे हुए हैं."
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. 3 मार्च 2024 को बिहार के पटना में आयोजित जन विश्वास महारैली में मल्लिकार्जुन खरगे पीएम मोदी पर निशाना साध रहे थे, उन्होंने पीएम मोदी को देश की बर्बादी में लगा व्यक्ति बताया था.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'सच मुंह से निकल ही जाता है, खरगे ने दोबारा कहा कि राहुल गांधी देश को बर्बाद करने में लगे हैं.' आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
मार्च 2024 की जन विश्वास महारैली का वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इसमेज सर्च करने पर हमें न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल पर 3 मार्च 2024 को अपलोड किया गया खरगे के भाषण का एक अन्य वीडियो क्लिप मिला. वीडियो में खरगे की वेशभूषा, स्टेज, बैकग्राउन्ड, फ्लेक्स पर लिखे टेक्स्ट को देखने से स्पष्ट हो रहा है कि वीडियो, वायरल वीडियो वाले कार्यक्रम का ही है. कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो 3 मार्च 2024 को पटना के गांधी मैदान में राजद द्वारा आयोजित जन विश्वास महारैली का है.
वायरल वीडियो एडिटेड है
हिंट मिलने के बाद संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर महारैली का पूरा वीडियो मिला. हमने वीडियो में मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण को सुना. वीडियो में 01:19:43 की अवधि पर खरगे कहते हैं, "बिहार से राहुल जी के नेतृत्व में निकली भारत जोड़ो न्याय-यात्रा को आप लोगों ने भारी समर्थन दिया, इसके लिए भी मैं आप सबका धन्यवाद करता हूं."
आगे 01:20:08 की अवधि पर खरगे कहते हैं, "आज देश को बर्बाद करने में मोदी जी लगे हैं." वायरल वीडियो में इसी हिस्से में "मोदी जी" के स्थान पर पिछले हिस्से में बोले गए "राहुल जी" शब्द के उच्चारण को अलग से जोड़ा गया है.
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पटना में आयोजित इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, पीएम मोदी पर निशाना साध रहे थे. अपने भाषण के दौरान उन्होंने "मोदी की गारंटी" स्लोगन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी को झूठों का सरदार भी बोला था.


