राहुल गांधी का क्रॉप्ड वीडियो डॉ आंबेडकर के अपमान के दावे से वायरल
बूम ने पाया कि मूल वीडियो में राहुल गांधी डॉ भीवराव आंबेडकर और महात्मा गांधी दोनों को संविधान बनाने के लिए क्रेडिट देते हैं और इसके लिए उनको अपनी जिंदगी समर्पित कर देने की बात कहते हैं.

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक क्रॉप्ड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इसे वास्तविक वीडियो बताते हुए दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी ने डॉ भीवराव आंबेडकर का अपमान किया है और कहा है कि संविधान उन्होंने नहीं महात्मा गांधी ने बनाया है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा भ्रामक है. मूल वीडियो में राहुल गांधी संविधान बनाने के लिए पहले आंबेडकर का जिक्र करते हैं और उसके बाद महात्मा गांधी का जिक्र करते हैं.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल ?
वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं कि संविधान महात्मा गांधी ने बनाया था. एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि राहुल गांधी ने लोगों से पूछा कि संविधान किसने बनाया तो लोगों ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि नहीं, संविधान महात्मा गांधी ने बनाया है.
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘राहुल बाबा का नया ज्ञान, संविधान गांधी जी ने बनाया. आजादी भी वही लाए.’
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल को देखा. हमने पाया कि राहुल गांधी की यह वीडियो क्लिप बिहार के मुंगेर में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान की है. चैनल पर यह क्लिप 21 अगस्त को शेयर की गई थी.
हमने इस वीडियो को पूरा सुना और देखा तो पाया कि राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान लोगों से संवाद कर रहे थे. वह लोगों से कहते हैं कि हम वोट चोरी नहीं होने देंगे. इसी के साथ राहुल गांधी जनता से संवाद करते हुए पूछते हैं, “संविधान किसने बनाया?”
इसी के जवाब में आगे राहुल गांधी कहते हैं, “आंबेडकर जी ने अपनी पूरी जिंदगी दी, संविधान बनाया. गांधी जी ने जिंदगी दी, संविधान बनाया. यह जो वोट चोरी है ना यह संविधान पर आक्रमण है.”
वीडियो के इसी हिस्से को बीच से क्रॉप करके भ्रामक दावा किया गया है. मूल वीडियो में 19:58 के टाइमफ्रेम से इस वीडियो को देखा जा सकता है.
गौरतलब है कि बिहार में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. साल के अंत विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर पिछले चुनावों में वोट चोरी करने का गंभीर आरोप लगाया है और इसी मुद्दे के साथ राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष बिहार में 15 दिवसीय वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहा है.


