HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

केरल के मंदिर में दान-पेटी से रुपये निकालने का वीडियो अयोध्या का बताकर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो केरल के त्रिशूर ज़िले में स्थापित हिंदू मंदिर 'गुरुवायुर देवास्वोम' का है, जो सितंबर 2022 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

By - Rohit Kumar | 7 Feb 2024 3:56 PM IST

सोशल मीडिया पर मंदिर में दान पेटी से रुपये निकालने का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को मंदिर के दान-पात्र से बक्सों में रुपये भरते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को सोशल मीडिया पर इस झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह अयोध्या के राम मंदिर का है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो केरल के त्रिशूर ज़िले में स्थापित हिंदू मंदिर 'गुरुवायुर देवास्वोम' का है, जो सितंबर 2022 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. 

ग़ौरतलब है कि 22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में हिंदू देवता राम की 'प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम' संपन्न हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश के लगभग 7000 वीआईपी शामिल हुए थे.

'प्राण प्रतिष्ठा' के आयोजन की घोषणा के बाद से लेकर अब तक सोशल मीडिया पर इससे संबंधित तरह-तरह के झूठे और भ्रामक दावे के साथ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी क्रम में अब यह वीडियो भी वायरल है. बूम ने राम मंदिर से जुड़े तमाम फ़र्जी खबरों का फै़क्ट चेक किया है. जिसे यहां, यहां पढ़ा जा सकता है.

फ़ेसबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "राम मंदिर में दान किया गया रूपया".



इंस्टाग्राम यूज़र्स ने भी इसी दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया है.



यूट्यूब पर इसी दावे के साथ ये वीडियो वायरल है. 



यह भी पढ़ें : अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति को देखकर फ़ोटोग्राफ़र के रोने का झूठा दावा वायरल


फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें Sree Guruvayoorappan (श्री गुरुवायुरप्पन) नाम के फे़सबुक पेज पर 23 सितंबर 2022 को शेयर किया गया ये वीडियो मिला, जिसके कैप्शन (हिंदी अनुवादित) में बताया गया कि यह "गुरुवायुर खजाना खोलने का दृश्य" है.



हमें 29 सितंबर 2022 को 'Kalayanthanikazhchakal' नाम के फे़सबुक पेज पर भी यह वीडियो मिला. जिसके कैप्शन में बताया गया कि "केरल के श्री गुरुवायुरप्पन मंदिर के दान पेटियों से पैसे इकट्ठा करने का वीडियो".

हमें न्यूज़ वेबसाइट पर Yaganadam में 01 अक्टूबर 2022 को पब्लिश न्यूज़ आर्टिकल मिला, जिसमें केरल के गुरुवायुरप्पन मंदिर के साथ वायरल वीडियो का एक फ्रेम भी देखा जा सकता है. न्यूज़ रिपोर्ट में बताया गया कि गुरुवायुर मंदिर के कर्मचारियों का मंदिर की मुख्य दान-पेटी खोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 



'GURUVAYUR DINAVARTHA' नाम के यूट्यूब चैनल पर भी 27 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया ये वीडियो देखा जा सकता है. वीडियो का शीर्षक "जब गुरुवायुर में खजाना खोला गया' है. इस यूट्यूब चैनल के विवरण के अनुसार यह गुरुवायुर की खबरें प्रकाशित करता है.

Full View


इसके अलावा हमें गुरुवायुर देवास्वोम में ऑनलाइन दान करने की प्रक्रिया से जुड़ी Twentyfournews नाम की मलयालम न्यूज़ वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली. इसमें ऑनलाइन डोनेशन के लिए एसबीआई बैंक के क्यूआर स्कैनर कोड लगाए जाने की बात बताई गई थी. खबर में शामिल वीडियो के एक फ्रेम को वायरल वीडियो के एक फ्रेम से तुलना करने पर देखा जा सकता है कि यह वीडियो केरल का ही है.



गुरुवायुर देवास्वोम केरल के गुरुवायुर शहर में स्थापित एक हिंदू मंदिर है. यह भगवान गुरुवायुरप्पन को समर्पित है, जो विष्णु का एक रूप है, जिन्हें कृष्ण के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें : खुद पर तमंचा लगाए दिख रहे व्यक्ति का यह वीडियो मीरा रोड हिंसा से सम्बंधित नहीं है

Tags:

Related Stories