फैक्ट चेक

KBC में अमिताभ से रेखा को लेकर मजाक करते समय रैना का वीडियो डीपफेक है

बूम ने पाया कि कॉमेडियन समय रैना का अमिताभ बच्चन से रेखा को लेकर जोक करने वाला यह वीडियो एआई जनित है.

By -  Jagriti Trisha |

5 Feb 2025 5:13 PM IST

samay raina joke on rekha claim

हाल ही में मशहूर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के सोलहवें सीजन के इंफ्लुएंसर स्पेशल एपिसोड में जाने-माने कॉमेडियन समय रैना, तन्मय भट्ट, भुवन बाम और कामिया जानी नजर आए. अब इस एपिसोड की एक क्लिप इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.

इस क्लिप में समय रैना शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से मजाक करते हुए पूछ रहे हैं, "आप में और सर्कल में क्या कॉमन है?" अमिताभ के पूछने पर समय फिर कहते हैं- "आप दोनों के पास 'रेखा' नहीं है." समय के इस द्विअर्थी जोक पर अमिताभ भी ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं.

बूम ने वायरल क्लिप की पड़ताल की तो पाया कि इसे एआई की मदद से बनाया गया है. मूल क्लिप में समय अदाकारा रेखा को लेकर जोक नहीं कर रहे थे.

एक्स पर एक यूजर ने इस क्लिप को वास्तविक मानकर शेयर किया और लिखा, 'Samay Raina Rocks-Amitabh Bachchan Socks.'


पोस्ट आर्काइव लिंक.


फैक्ट चेक: वायरल वीडियो फर्जी है

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने कौन बनेगा करोड़पति का पूरा इंफ्लुएंसर स्पेशल एपिसोड देखा. हमने पाया कि मूल एपिसोड में कहीं भी समय रैना रेखा वाला जोक नहीं कर रहे हैं. 

हमें सोनी टीवी सेट इंडिया के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस एपिसोड का टीजर मिला. लगभग साढ़े दस मिनट के इस टीजर वीडियो में वायरल क्लिप का एक छोटा हिस्सा मौजूद था, जिसे 6 मिनट 34 सेकंड के करीब देखा जा सकता है.

Full View


इसमें देखा जा सकता है कि समय उस वक्त अदाकारा रेखा को लेकर नहीं बल्कि खुद ही को लेकर जोक कर रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि मूल क्लिप के साथ छेड़छाड़ की गई है.



वीडियो में किया गया है एआई का इस्तेमाल 

आगे हमने वायरल वीडियो पर मेंशन brain.rot.indian नाम के हैंडल की तलाश की. हमें इंस्टाग्राम पर इसका अकाउंट मिला, जहां वायरल वीडियो मौजूद था. वीडियो के कैप्शन में साफ तौर पर एआई का जिक्र किया गया था.  



हमने इस मीम पेज को स्कैन किया तो पाया कि इसपर कई सारे इसी तरह के एडिटेड वीडियो मौजूद हैं. Brainrot Indian द्वारा बनाए गए इस वीडियो के वायरल होने के बाद तमाम न्यूज आउटलेट्स ने समय रैना के रेखा वाले जोक को लेकर खबरें भी प्रकाशित की हैं. इन रिपोर्ट में भी वीडियो को एआई जनित बताया गया.

इसके बाद Brainrot Indian ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई. इस स्टोरी पर लिखा था, 'इसलिए लिपसिंक नहीं करता था मैं बहुत रियल हो जाता है.'



पुष्टि के लिए हमने वीडियो को एआई डिटेक्शन टूल Hivemoderation पर भी चेक किया. इस टूल के मुताबिक इसके डीपफेक या AI जनरेटेड होने की संभावना 94.5 प्रतिशत थी.




Tags:

Related Stories