Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • पीएम मोदी के 'राजमहल' के दावे से आप...
फैक्ट चेक

पीएम मोदी के 'राजमहल' के दावे से आप ने शेयर किया AI जनरेटेड वीडियो

बूम ने पाया कि आम आदमी पार्टी द्वारा शेयर किया गया यह वायरल वीडियो पीएम मोदी के असली आवास का नहीं है. इसे एआई की मदद से बनाया गया है.

By -  Archis Chowdhury
Published -  29 Jan 2025 1:53 PM IST
  • Listen to this Article
    PM Modi Rajmahal Claim
    CLAIMआम आदमी पार्टी ने अपने एक्स और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में उस आलीशान महल को दिखाने का दावा किया गया जो सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए आवास का हिस्सा है.
    FACT CHECKबूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो में दिख रहा आलीशान बंगला पीएम मोदी का नया आवास नहीं है. आप द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो एआई जनरेटेड है. बूम और डीपफेक एनालिसिस यूनिट के पाटनर्स ने इसका विश्लेषण किया तो पाया कि इसे पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से बनाया गया है.

    आम आदमी पार्टी ने अपने इंस्टाग्राम और एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक आलीशान बंगला दिखाया गया है. इसके साथ दावा किया गया कि यह सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के हिस्से के तहत प्रस्तावित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आवास है.

    हमने अपनी जांच में पाया कि यह दावा झूठा है. बूम और डीपफेक एनालिसिस यूनिट के पाटनर्स ने विश्लेषण के बाद पाया कि वीडियो पूरी तरह से एआई निर्मित है. यह सेंट्रल विस्टा में पीएम के वास्तविक प्रस्तावित आवास को नहीं दिखाता है.

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की ऐशो-आराम वाली जीवनशैली को दिखाने के लिए उनके 'शीशमहल' के दावे से एक वीडियो शेयर किया. इसके बाद AAP ने भी काउंटर-नैरेटिव के रूप में इस AI-जनरेटेड वीडियो को पोस्ट किया.

    बता दें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है और नतीजे 8 फरवरी को आने हैं.

    एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए आप ने लिखा, 'Big Breaking. राजमहल का Video पहली बार आया जनता के सामने. क्या इसलिए ही राजमहल के दरवाजे जनता के लिए नहीं खोले जाते?'

    आप ने इंस्टाग्राम पर भी वीडियो के साथ यही मिलता-जुलता दावा किया.


    एक्स पोस्ट का आर्काइव लिंक | इंस्टाग्राम पोस्ट का आर्काइव लिंक


    यह भी पढ़ें -'आप' पर निशाना साधते हुए बीजेपी दिल्ली ने शेयर की गड्ढों वाली सड़क की एडिटेड तस्वीर


    फैक्ट चेक

    बूम ने वीडियो को कई कीफ्रेम्स में बांटा और उन्हें गौर से देखने पर पाया कि इसमें ऐसी कई विसंगतियां मौजूद थीं, जो इसके कृत्रिम होने का इशारा कर रही थीं.

    उदाहरण के तौर पर देखें तो वीडियो के फव्वारे वाले विजुअल में पानी का प्रवाह और लहरें काफी अप्राकृतिक दिख रही हैं.



    इसके अलावा, गार्डन और फव्वारे की सजावट में कलाकृतियों की मिलावट के संकेत भी दिखाई देते हैं, जो AI जनरेटेड हाइपर-रीयलिस्टिक वीडियो में पाया जाने वाला आम दोष है.

    वीडियो के जूते वाले कीफ्रेम में भी इसके AI जनित होने का एक सबूत देखा जा सकता है.



    इसमें जूते अवास्तविक रूप से चमकदार दिखाई दे रहे हैं. इनमें से एक जूते की बनावट अप्राकृतिक और असमान पैर की अंगूली के आकर वाली है. साथ ही एक जूता रैक के साथ ब्लेंड करता हुआ भी देखा जा सकता है.

    हमने पूरे वीडियो के कई फ्रेम देखें तो पाया कि सतहों पर अप्राकृतिक प्रकाश और चमक की स्थिति लगातार बनी हुई थी.

    बूम ने डीपफेक्स एनालिसिस यूनिट (डीएयू) के अपने सहयोगियों के माध्यम से इस वीडियो को चेक किया. इन्होंने हमें इस बात सबूत प्रदान किए, जिससे साबित हुआ कि यह एआई द्वारा उत्पन्न वीडियो है.

    डीएयू ने बताया कि वीडियो में 2:11 और 2:32 मिनट पर ओपनएआई के वीडियो बनाने वाले टूल सोरा का वॉटरमार्क मौजूद है. वॉटरमार्क नीचे दाएं कोने में देखा जा सकता है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि वीडियो सोरा की मदद से तैयार किया गया है.



    इसके अतिरिक्त, डीएयू ने वीडियो से मुख्य कीफ्रेम्स को हाइव के एआई इमेज डिटेक्टर पर अपलोड किया. इसने AI-वीडियो जेनरेशन मॉडल सोरा, हैलुओ और स्टेबल डिफ्यूजन को हाई कॉन्फिडेंस स्कोर दिया, जिससे पता चलता है कि वीडियो को संभवतः इन्हीं में से किसी एक प्लेटफॉर्म के प्रयोग से तैयार किया गया था.

    DAU ने वीडियो में दिखाई देने वाली अन्य विषमताओं को भी चिन्हित किया. जैसे कि वीडियो में चिमनी की आग और पौधों की अप्राकृतिक और खराब उपस्थिति. इसके अलावा उन्होंने चश्मे और जूतों के आकार में मौजूद विसंगतियों पर भी प्रकाश डाला.

    यह भी पढ़ें -फैक्ट चेक: PM आवास के दावे से वायरल मोदी की तस्वीर AI जनरेटेड है

    Tags

    Delhi Elections 2025AAPAam Aadmi PartyPM ModiArtificial Intelligence
    Read Full Article
    Claim :   वीडियो में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए आवास को दिखाया गया है.
    Claimed By :  Aam Aadmi Party
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!