सोशल मीडिया पर मशहूर कथावाचक चित्रलेखा और उनके पति की एक तस्वीर वायरल है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि वह अपने मुस्लिम पति के साथ अमेरिका घूम रही हैं.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि चित्रलेखा के पति के मुस्लिम होने का दावा गलत है. उनके पति का नाम माधव तिवारी है, जो छत्तीसगढ़ के कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार से आते हैं.
वायरल तस्वीर पर न्यूज वेबसाइट आजतक का लोगो और तारीख (25 जुलाई 2024) मौजूद है. साथ ही उसपर लिखा है, 'पति के साथ अमेरिका घूम रहीं कथावाचक देवी चित्रलेखा..'
एक्स पर इसे को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, '25 लाख रुपए अपनी एक कथा का लेने वाली देवी चित्रलेखा .. हमें धन, दौलत, संपत्ति का मोह त्यागने को कहती हैं, खुद उन्हीं रुपए से देवी जी ठाट से अपने मुस्लिम शौहर के साथ अमेरिका में घूम रही हैं...'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फेसबुक पर भी यह तस्वीर इसी दावे से वायरल है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
तस्वीर से संबंधित कीवर्ड्स सर्च करने पर हमे आजतक की वह वेब स्टोरी मिली, जिसकी एक तस्वीर गलत दावे के साथ शेयर की जा रही है. स्टोरी में कथावाचक चित्रलेखा और उनकी पति की और भी तस्वीरें मौजूद हैं.
इस वेब स्टोरी में चित्रलेखा का परिचय देते हुए बताया गया है कि इन दिनों वह अपने पति माधव तिवारी के साथ अमेरिका घूम रही हैं. इसमें यह भी बताया गया कि माधव छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से हैं और ‘कश्यप गोत्रीय’ कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार के अरुण तिवारी के बेटे हैं.
वायरल तस्वीर हमें चित्रलेखा के पति माधव तिवारी के इंस्टाग्राम हैंडल madhavprabhuji पर मिली. 15 जुलाई 2024 को शेयर की गई यह तस्वीर 'लेक डिस्ट्रिक्ट' की बताई गई थी.
यह पहली बार नहीं है जब चित्रलेखा के पति को मुस्लिम बताया गया. इससे पहले भी उनके पति के धर्म पर सवाल उठ चुके हैं और चित्रलेखा ने मीडिया से बातचीत में ऐसी अफवाहों का खंडन भी किया है.
पत्रकार शुभांकर मिश्रा के साथ एक इंटरव्यू में चित्रलेखा ने इसपर विस्तार से बातचीत की थी. शुभांकर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसे 28 नवंबर 2023 को शेयर किया था. शुभांकर के फेसबुक पर भी बातचीत का यह हिस्सा देखा जा सकता है.
इस बातचीत में शुभांकर ने मुस्लिम ड्राइवर से शादी करने के दावे पर सवाल किया, जिस पर चित्रलेखा बताती हैं, "इसकी शुरुआत कोविड के टाइम पर हुई. मैंने यह बात कही थी कि सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए. कुछ लोगों ने उसको गलत तरीके से प्रस्तुत किया. मेरी शादी पारिवारिक सहयोग से हुई थी. जब शादी हुई थी तब भी यह अफवाह उड़ाई गई थी."
इस संदर्भ में चित्रलेखा का 2 जून 2020 को किया गया एक फेसबुक पोस्ट भी देखा जा सकता है. इस पोस्ट में उन्होंने इस तरह की गलत अफवाहों को खारिज करते हुए बताया था कि उनका विवाह 23 मई 2017 को छत्तीसगढ़ के ‘कश्यप गोत्रीय’ कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार में अरुण तिवारी के सुपुत्र माधव तिवारी के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से हुआ था.
इससे स्पष्ट है उनके पति के मुस्लिम होने का दावा गलत है. सोशल मीडिया पर पुराने अफवाहों को सच मानकर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.
कौन हैं चित्रलेखा
चित्रलेखा धार्मिक कथावाचकों में से एक हैं. उनका जन्म 1997 में हरियाणा के पलवल जिले में स्थित खंबी गांव में हुआ था. जब वह 4 साल की थी तभी उन्हें उनके पिताजी ने संत श्री गिरधारी बाबा के यहां शिक्षा प्राप्त करने के लिए भेज दिया, जहां उन्होंने कथाएं सीखीं.
उन्होंने 20 साल की उम्र में ही माधव प्रभु जी यानी माधव तिवारी से शादी कर ली थी. चित्रलेखा भारत के अलावा विदेशों भी सत्संग कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी वह काफी पॉपुलर हैं. इनके इंस्टाग्राम पर अभी 5 मिलियन फॉलोवर्स हैं. उन्हें 2019 में आध्यात्मिक तथा युवा उपदेशक के लिए 'वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड' द्वारा सम्मानित किया जा चुका है.