HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्या है अभिनेता कार्तिक आर्यन के कांग्रेस के लिए प्रचार करते इस वीडियो का सच ? फ़ैक्ट चेक

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड हैं, इसमें कुछ दृश्य और आवाज अलग से जोड़ी गयी है. असल वीडियो डिज्नी प्लस हॉटस्टार द्वारा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के विज्ञापन का है.

By - Sachin Baghel | 31 Oct 2023 6:18 PM IST

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से जोड़कर कांग्रेस पार्टी का प्रचार करते हुए एक एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और कमलनाथ जी को अपना समर्थन दिया है.

वीडियो में कार्तिक आर्यन के साथ अन्य सहायक अभिनेता भी हैं जो मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के सन्दर्भ में कांग्रेस द्वारा की गयी घोषणाओं को दोहराते हुए नज़र आते हैं. वीडियो के अंत में कार्तिक आर्यन खुद को कांग्रेसी भी बताते हैं. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड हैं, इसमें आवाज और कुछ दृश्य अलग से जोड़े गए हैं. असल वीडियो डिज्नी प्लस हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफार्म द्वारा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फ्री प्रसारण को लेकर विज्ञापन का है जिसमें अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अभिनय किया है. 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में नवम्बर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मध्य प्रदेश में 17 नवम्बर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को परिणाम घोषित किये जाएंगे. इसी के चलते सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. वहीं सोशल मीडिया पर विभिन्न पार्टी समर्थक मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से भ्रामक और गलत दावे से वीडियो एवं तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. 

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और कमलनाथ जी को अपना समर्थन दिया."



एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अनेक वेरीफाइड यूज़र्स एवं कांग्रेस समर्थकों ने वीडियो को वास्तविक मानते हुए शेयर किया है. 



फ़ैक्ट चेक  

बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया लेकिन हमें अभिनेता कार्तिक आर्यन द्वारा कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करने को लेकर कोई मीडिया रिपोर्ट अथवा सूचना नहीं मिली. अगर अभिनेता कार्तिक आर्यन खुले तौर पर कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का ऐलान करते तो अवश्य ही मीडिया में इसको लेकर सुर्खियां बनती. हमें वायरल दावे की पुष्टि करती हुई कोई मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई.

इसके बाद हमने वायरल वीडियो से कीफ्रेम निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो अभिनेता कार्तिक आर्यन के इंस्टाग्राम पर 23 सितम्बर 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ पोस्ट किया हुआ एक विज्ञापन वीडियो मिला. पोस्ट के साथ कैप्शन है, "तो, ये हुआ... जब #DisneyPlusHotstar देगा इतना सब फ्री का, बाकी सब तो पड़ेगा ही फीका. आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप और कई हिट फिल्में और वेब सीरीज मुफ्त में देखें!" 


इसके बाद हमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार के यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो मिला. इस विज्ञापन वीडियो में भी कार्तिक आर्यन डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्लेटफार्म पर भारत में हो रहे आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के फ्री प्रसारण को प्रमोट करते नज़र आ रहे हैं.

Full View


उपरोक्त दोनों वीडियो और वायरल वीडियो में बहुत समानताएं हैं लेकिन कई जगह दृश्यों और अभिनेताओं द्वारा बोले जा रहे संवादों को बदल कर कांग्रेस पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के सन्दर्भ में की गई घोषणाओं को जोड़ दिया गया है. इससे साफ़ होता है कि वायरल वीडियो एडिटेड हैं.

आगे और पड़ताल करने पर हमें अभिनेता कार्तिक आर्यन का एक्स प्लेटफार्म पर एक पोस्ट मिला जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो को फ़र्ज़ी बताते हुए, डिज्नी प्लस हॉटस्टार के विज्ञापन के असल वीडियो को भी पोस्ट किया. यह वीडियो हम ऊपर पहले ही देख चुके हैं. 


क्या राहुल गांधी ने भूपेश बघेल को अड़ानी के लिए काम करने वाला बताया ? फ़ैक्ट चेक

Tags:

Related Stories