क्या राहुल गांधी ने भूपेश बघेल को अड़ानी के लिए काम करने वाला बताया ? फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि राहुल गांधी, भूपेश बघेल को नहीं बल्कि बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अड़ानी के लिए काम करने वाला बता रहे थे.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रैली को संबोधित करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह उद्योगपति अड़ानी को लेकर भाषण दे रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उद्योगपति अड़ानी के लिए काम करने वाला बता रहे हैं. मंच पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और अन्य कांग्रेसी नेताओं को बैठा हुआ देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं "आप 24 घंटा अड़ानी जी की मदद करते रहते हो और यहां पर आपके जो चीफ मिनिस्टर हैं वो भी अड़ानी जी के जैसों के लिए ही काम करते हैं. हम किसानो के लिए, मजदूरों के लिए, छोटे व्यापारियों के लिए..." वीडियो अचानक ख़त्म हो जाता है.
पांच राज्यों सहित कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में नवंबर में चुनाव होने हैं. पहले चरण में 7 नवंबर और दूसरे व आखिरी चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा. इसके चलते छत्तीसगढ़ में सभी पार्टियों के राजनेता चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में राहुल गांधी की रैली का यह वीडियो मीडिया यूज़र्स कांग्रेस और उनका मजाक बनाते हुए शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्लिप्ड है. वीडियो के लम्बे वर्जन में स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नहीं बल्कि बीजेपी के मुख्यमंत्रियों को उद्योगपति अड़ानी के लिए काम करने वाला बता रहे हैं.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "राहुल गांधी ने माना कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हर वक्त अडानी के लिए काम करते हैं. आखिरकार सच सामने आ रहा है कि यह कांग्रेस ही है, जिसने कॉरपोरेट समूह अडानी को संरक्षण दिया है, जिस पर राहुल निशाना साधते नहीं थकते. राहुल गांधी किस तरह ा आदमी है!"
एक्स पर दक्षिणपंथी यूज़र @MrSinha_ ने वीडियो को शेयर करते हुए अंग्रेजी में लिखा, जिसका हिंदी अनुवाद है "इस राज्य का मुख्यमंत्री अड़ानी के लिए काम करता है - राहुल गांधी. राहुल छत्तीसगढ़ में एक रैली को संबोधित कर रहे थे और कांग्रेसी भूपेश बघेल राज्य के सीएम हैं." (आर्काइव लिंक)
वीडियो को एक्स पर अन्य यूज़र्स ने भी इसी दावे से शेयर किया है.
फ़ेसबुक पर भी एक यूज़र ने वीडियो को इसी तरह के दावे से शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो को देखा जिसमें राहुल गांधी अपना वाक्य भी पूरा नहीं कर पाते हैं उससे पहले ही वीडियो ख़त्म हो जाता है. इससे हमें इसके क्लिप्ड होने का अंदेशा हुआ.
इसके बाद हमने पूरा वीडियो खोजने के लिए राहुल गांधी की छत्तीसगढ़ में हाल में हुई जनसभा को लेकर यूट्यूब पर सर्च किया. 29 अक्टूबर 2023 की आज तक की वीडियो रिपोर्ट मिली. यह वीडियो रिपोर्ट वायरल वीडियो के सामान ही है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा - 'कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता से पांच साल पहले जो वादे किये थे उन सभी वादों को कांग्रेस ने पूरा किया है'.
आगे हमें इंडियन नेशन कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर 29 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया हुआ भाषण का पूरा वीडियो मिला.
वायरल वीडियो वाला हिस्सा हम इस वीडियो में 8 मिनट 09 सेकंड से देख सकते हैं. राहुल गांधी के वाक्य का सन्दर्भ समझने के लिए हमने वीडियो को थोड़ा पहले से देखना शुरू किया.
वीडियो को 6 मिनट से सुनने पर राहुल गांधी कहते हैं, "देखिये दो तरह की सरकार होती हैं. एक सरकार होती है तो गरीबों के लिए काम करती है. किसानों के लिए, मजदूरों के लिए, बेरोजगार युवाओं आदि की मदद करती है. और पूरी की पूरी अपनी शक्ति उनकी मदद में लगा देती है. दूसरी तरीके की सरकार होती है, वो अरबपतियों को देखती है. और जो देश में सबसे अमीर लोग होते हैं, अरबपति जो होते हैं, उनके लिए सरकार काम करती है. बघेल जी ने कहा- 14 लाख करोड़ रुपये नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने अड़ानी जी जैसों का कर्जा माफ़ किया है."
राहुल गांधी इसी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, "आप मुझे बताइए बीजेपी ने कौन-सी स्टेट में, हिंदुस्तान में अलग-अलग स्टेट में उनकी सरकार है. कौन-सी स्टेट में बीजेपी ने कर्जा माफ़ करके दिखाया किसानों का, ये मुझे बता दो. आपको एक स्टेट नहीं मिलेगा. और सेंट्रल सरकार को तो छोड़ दो, उनका तो अड़ानी जी के साथ सीधा रिश्ता है. चौबीस घंटे अड़ानी-अड़ानी चलता रहता है. खदानें दे दीं, एयरपोर्ट दे दिए, पोर्ट दे दिए, किसान के कानून बना दिए उनके लिए."
आगे राहुल गांधी कहते हैं कि "मोदीजी किसानों से कहते रहते हैं कि नहीं मैं तो आपके लिए फायदा करना चाहता हूँ, आपके लिए किसान बिल लाया हूँ. सोचते हैं किसान को कोई समझ नहीं है. आप किसानों की जेब में से पैसा छीनने के लिए कानून लाये थे, आप अड़ानी जी को पैसा देने के लिए कानून लाये थे. और आप 24 घंटा अड़ानी जी की मदद करते रहते हो और यहां पर आपके जो चीफ मिनिस्टर हैं वो भी अड़ानी जी जैसे लोगों के लिए ही काम करते हैं. हम किसानों के लिए ,मजदूरों के लिए, छोटे व्यापारियों के लिए, युवाओं के लिए काम करते हैं. ये फ़र्क है.
इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच तुलना करते हुए राहुल गांधी केंद्र सरकार एवं बीजेपी की राज्य सरकारों के मुख्यमंत्रियों को अरबपतियों एवं अड़ानी जी के लिए काम करने वाला बता रहे हैं. वहीं कांग्रेस को गरीब, मजदूर और छोटे व्यापारियों के लिए काम करने वाला बताते हैं. लेकिन जब आप बिना सन्दर्भ समझे वायरल वीडियो में कही जा रही बात को सुनते हैं तो उसका अर्थ एक दूसरे ही सन्दर्भ में निकलता प्रतीत होता है. वहीं सन्दर्भ सहित सुनने पर उसका अर्थ बदल जाता है.
साफ़ है कि राहुल गांधी केंद्र सरकार और बीजेपी शासित राज्यों के चीफ मिनिस्टर्स के सन्दर्भ में बात कर रहे थे ना कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बारे में.
आगामी मध्य प्रदेश चुनाव से जोड़कर कांग्रेस प्रत्याशियों की फ़र्ज़ी सूची वायरल