HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्या इटली की पीएम मेलोनी ने पीएम मोदी से हाथ मिलाने से किया इनकार? फ़ैक्ट चेक

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है.

By - Mohammad Salman | 9 March 2023 12:28 PM GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में इतालवी प्रधानमंत्री हाथ जोड़े हुए जबकि पीएम मोदी हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए नज़र आते हैं. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.

हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है.

गौरतलब है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 मार्च, 2023 को नई दिल्ली में G20 विदेश मंत्रियों की बैठक के हिस्से के रूप में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आयीं इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत किया था.

एक फ़ेसबुक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में दावा किया, “इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. ऐसा लगता है कि वह एक "संस्कारी" को "संस्कार" वापस दे रही है. गजब की बेइज्जती!”

(ENGLISH CAPTION : Italy's Prime Minister Giorgia Meloni refuses to shake hands with Narendra Modi. It seems she's giving back "sanskaar" to a "sanskaari".Gazab ki Beizzati!)


पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी तस्वीर शेयर करते हुए पीएम मोदी पर चुटकी ली. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा. “भारत का परिधान मंत्री - इटली की प्रधानमंत्री. अति संस्कारी.”

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

तमिलनाडु में स्थानीय और हिंदी भाषी लोगों के बीच झड़प बताकर वायरल हुआ गुजरात का वीडियो

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वायरल तस्वीर के साथ किये गए गए दावे की सत्यता जांचने के लिए संबंधित कीवर्ड के साथ खोजबीन शुरू की तो हमें इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की भारत दौरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं.

हमें जांच के दौरान संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर 2 मार्च 2023 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला जिसमें पीएम मोदी को राष्ट्रपति भवन में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है.

Full View

वीडियो में औपचारिक स्वागत समारोह के अंत में, पीएम मोदी उन्हें अलविदा कहने के लिए कार तक साथ जाते हैं.

5 मिनट 16 सेकंड की समयावधि पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी जोड़कर अभिवादन करते नज़र आती हैं, जबकि पीएम मोदी हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए दिखते हैं. हमने पाया कि अगले ही पल पीएम मोदी को अपना हाथ बढ़ाते देख मेलोनी ने तुरंत हाथ मिलाया था.

नीचे देखें.



संसद टीवी की रिपोर्ट में बताया गया है कि जॉर्जिया मेलोनी तीन दिवसीय रायसीना डायलॉग्स सम्मेलन की मुख्य अतिथि हैं. इसमें 100 देश शामिल हो रहे हैं.

इसी वीडियो को दूरदर्शन और पीएमओ इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है. हमने अपनी जांच में यह भी पाया कि इटली की पीएम और पीएम मोदी मुलाक़ात के दौरान कई मौक़ों पर हाथ मिलाते नज़र आते हैं.

हैदराबाद में दलित युवक की हत्या को सांप्रदायिक दावे से किया जा रहा शेयर

Related Stories