HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

इज़राइल ने अपने फ़ाइटर जेट पर लिखा 'सौम्या' संतोष का नाम?

सौम्या संतोष, 30, इज़राइल में हाउसमेड के रूप में काम करती थी. उनकी हाल ही में 10 मई 2021 को हमास द्वारा एक हवाई हमले में उनकी मौत हो गयी.

By - Saket Tiwari | 18 May 2021 4:09 PM IST

चीन के J-10C फ़ाइटर जेट की एडिटेड तस्वीर फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है. दावा है कि इज़राइल (Israel) ने भारतीय महिला सौम्या संतोष की हमास (Hamas) के हमले में हुई मृत्यु के बाद अपने फ़ाइटर जेट पर उनका नाम लिखवा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

बूम ने पड़ताल में पाया कि यह एक एडिट की गयी तस्वीर है जो चीन के J-10C फ़ाइटर जेट को दिखाती है. इस वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भी फ़र्ज़ी है.

सौम्या संतोष, 30, इज़राइल के अश्केलोन (Ashkelon) में हाउसमेड के रूप में काम करती थी. वह इज़राइल में पिछले सात सालों से थी और हाल ही में 10 मई 2021 को हमास द्वारा एक हवाई हमले में उनकी मौत हो गयी. यहां पढ़ें.

लंदन: फ़िलिस्तीन के समर्थन में 2014 में हुए प्रदर्शन की तस्वीर हो रही वायरल

इसी को पृष्ठभूमि में रखकर नेटिज़ेंस एडिटेड फ़ोटो फ़र्ज़ी दावों के साथ शेयर कर रहे हैं. नेटिज़ेंस लिख रहे हैं: "इजराइल ने अपनी फाइटर प्लेन पर #भारतीय बेटी का नाम #सौम्या को नमन लिखकर उससे #फिलिस्तीन आर्मी चीफ के घर पर बम गिरा दिया..सच्ची श्रद्धांजलि ,, दोस्त हो तो इजरायल जैसा,,आपकी दोस्ती को सलाम"

पोस्ट्स नीचे देखें.




इमरान खान के नाम से वायरल हुए इस ट्वीट का सच क्या है?

फ़ैक्ट चेक

बूम ने पाया कि फ़ोटो दरअसल अप्रैल 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है. यह एक J-10C फ़ाइटर जेट की तस्वीर है. वास्तविक फ़ोटो में कहीं भी 'सौम्या' नहीं लिखा हुआ है.

पढ़ें हमारी पड़ताल:

  • हमें Quora नामक वेबसाइट पर यही तस्वीर 2 अप्रैल 2020 को आर्मचेयर जनरल्स नामक पेज पर मिली.
  • यही फोटो हमें www.gushiciku.cn नामक वेबसाइट पर भी मिली जो वायरल तस्वीर से एकदम अलग हैं.
  • हमें कोई न्यूज़ रिपोर्ट या इज़राइल द्वारा आधिकारिक सूचना पर कोई ट्वीट नहीं मिला जो इस तरह की किसी खबर की पुष्टि करता हो.


Tags:

Related Stories