इमरान खान के नाम से वायरल हुए इस ट्वीट का सच क्या है?
वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में दिख रहे ट्वीट में लिखा है, "आज जो इजराइल फिलिस्तीन के साथ कर रहा है, कल वो इंडिया पाकिस्तान के साथ करेगा!"
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का एक फ़र्ज़ी ट्वीट वायरल हो रहा है. हाल ही में फ़िलिस्तीन (Palestine) और इज़राइल (Israel) के बीच चल रही लड़ाई को पृष्ठभूमि में रखकर किए गए इस ट्वीट में लिखा है, "आज जो इजराइल फिलिस्तीन के साथ कर रहा है, कल वो इंडिया पाकिस्तान के साथ करेगा!"
बूम ने पाया कि इमरान खान के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ऐसा कोई ट्वीट मौजूद नहीं है. इसके अलावा उनके हैंडल पर जितने भी ट्वीट्स हैं वो अक्सर इंग्लिश या उर्दू में हैं... हिंदी में एक भी ट्वीट नहीं किया गया है.
हमें इस तरह के बयान पर कोई न्यूज़ रिपोर्ट भी नहीं मिली.
इज़राइल-फ़िलिस्तीन संघर्ष: क्या फ़िलिस्तीनी नागरिकों ने घायल होने का नाटक किया है?
सोशल मीडिया यूज़र्स एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं जो पहली बार देखने पर इमरान खान के आधिकारिक हैंडल का ट्वीट नज़र आता है. इसके साथ कैप्शन में लिखा जा रहा है कि, "आज जो इजराइल फिलिस्तीन के साथ कर रहा है, कल वो इंडिया पाकिस्तान के साथ करेगा- इमरान खान ये डर अच्छा लगा..#IStandWithIsrael"
नीचे कुछ पोस्ट्स देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां, यहां और यहां देखें.
इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नाम पर किये गए इस ट्वीट का सच क्या है?
फ़ैक्ट चेक
जैसा की वायरल स्क्रीनशॉट में 13 मई 2021 की तारीख नज़र आ रही है, हमनें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का ट्विटर टाइमलाइन देखा. उस दिन इमरान खान ने दो ट्वीट थ्रेड किए हैं. एक उर्दू में और एक इंग्लिश में. दोनों ट्वीट्स यहां और यहां देखें.
कहीं भी वायरल ट्वीट नज़र नहीं आ रहा है.
इसके अलावा कई अन्य गलतियां नज़र आती हैं जो साफ़ करती हैं कि ट्वीट का स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है. कुछ गलतियां नीचे पढ़ें.
- वायरल हो रहा ट्वीट हिंदी में है और उसके नीचे अनुवाद का विकल्प है.
- डेट लाइन ट्विटर - कंप्यूटर पर - के वास्तविक डेट लाइन से अलग है.
- वास्तविक ट्विटर की कंप्यूटर पर डेट mm/dd/yyyy फॉर्मेट में लिखी जाती है ना की dd/mm/yyyy फॉर्मेट में.
नीचे देखें.
इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं और भारत को लेकर उनका बयान अंतराष्ट्रीय रूप से प्रकाशित किया जाता है. हमनें न्यूज़ खंगाली पर ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली.