HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

Iran-Israel: इजरायली शख्स के अपने मंत्री को घेरने के गलत दावे से वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि यह वीडियो साल 2022 का है जब इजरायल के दो नेताओं के बीच आपस में बहस हो गई थी.

By -  Jagriti Trisha |

19 Jun 2025 5:08 PM IST

इजरायल-ईरान के बीच जारी संघर्ष से जोड़कर सोशल मीडिया पर दो लोगों के बीच बहस का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि एक इजरायली नागरिक अपने ही मंत्री से ईरान पर अटैक करने के लिए सवाल कर रहा है.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो के साथ गलत दावा किया जा रहा है. यह वीडियो साल 2022 का है. तब इजरायल के शहर हदेरा में हुए आतंकी हमले के बाद घटनास्थल पर पहुंचे तत्कालीन आंतरिक सुरक्षा मंत्री ओमर बारलेव और स्थानीय नेता इतमार बेन-ग्विर के बीच बहस हो गई थी.

बीते 13 जून को इजरायल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' के तहत ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमला किया है. इसके बाद से दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है. जवाबी कार्रवाई में ईरान ने भी 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3' के तहत इजरायल के प्रमुख शहर तेल अवीव समेत कई जगहों को निशाना बनाया. गैर लाभकारी संस्था Human Rights Activists in Iran के अनुसार, दोनों देशों के बीच चल रहे इस सैन्य संघर्ष में अब तक ईरान में तकरीबन 585 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं इजरायल में करीब 24 लोगों की मौत हुई है.

सोशल मीडिया पर क्या है दावा?

वायरल वीडियो में इजरायली सुरक्षाकर्मी और मीडियाकर्मियों के बीच दो लोग हिब्रू भाषा में बहस करते दिख रहे हैं. फेसबुक यूजर इसे ईरान-इजरायल संघर्ष से जोड़कर शेयर करते हुए दावा रहे हैं कि यह एक आम इजरायली नागरिक है जो मंत्री से पूछ रहा है कि आप लोगों ने ईरान को क्यों उकसाया. इसपर मंत्री जवाब देते हैं कि उन्हें ईरान की मिसाइल ताकत का अंदाजा नहीं था. (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला: 

रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 2022 की अंग्रेजी और हिब्रू भाषा की कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं. इन रिपोर्ट में वायरल वीडियो के विजुअल मौजूद थे. हमने पाया कि इसका हालिया ईरान-इजरायल संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है. इसमें दिख रहे लोग इजरायल के पूर्व आंतरिक सुरक्षा मंत्री ओमर बारलेव और इजरायली दक्षिणपंथी नेता इतमार बेन-ग्विर हैं.

1. वीडियो साल 2022 का है

The Times of Israel की 28 मार्च 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के हदेरा शहर में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई थी. तब तत्कालीन सुरक्षा मंत्री ओमर बारलेव घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे थे.

बारलेव जब प्रेस को घटना के विषय में संबोधित कर रहे थे तभी बेन-ग्विर उनकी आलोचना करने लगे. इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई.

2. बेन-ग्विर ने ओमर पर असफल होने का आरोप लगाया

इजरायली पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग एजेंसी Kann News के आधिकारिक एक्स पोस्ट में इससे संबंधित एक वीडियो देखा जा सकता है. इसके हिब्रू कैप्शन में भी बताया गया कि सुरक्षा मंत्री बारलेव ने हदेरा हमले पर बयान देना शुरू किया था लेकिन बेन-ग्विर ने बीच में ही बाधित कर दिया.

इस घटना से जुड़ी हिब्रू भाषा की अन्य न्यूज रिपोर्ट यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 27 मार्च 2022 को घटनास्थल पर ओमर बारलेव द्वारा प्रेस से बात करने के दौरान बेन-ग्विर उनपर एक असफल मंत्री होने का आरोप लगाते हुए कहने लगे कि उन्हें शर्म आनी चाहिए.

3. कौन हैं दोनोंं नेता 

इसी साल जनवरी में गाजा में सीजफायर की घोषणा के बाद इतमार बेन-ग्विर ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि मार्च में उन्होंने नेतन्याहू सरकार के साथ दोबारा गठबंधन कर लिया. वर्तमान में वह इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री हैं. वहीं ओमर बारलेव लेबर पार्टी के नेता हैं, जो सुरक्षा मंत्री रह चुके हैं.



Tags:

Related Stories