तेल अवीव पर ईरान के मिसाइल हमले को दिखाने के लिए शेयर की गई एडिटेड तस्वीर
बूम ने पाया कि तेल अवीव पर हमले वाली मूल तस्वीर में वायरल तस्वीर की तरह आग या धुंए का लाल गुब्बार नहीं है.

इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच इजरायली शहर तेल अवीव पर ईरान के मिसाइल हमले के दृश्य के रूप में एक एडिटेड तस्वीर शेयर की जा रही है.
इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह ईरान द्वारा तेल अवीव पर किए गए हमले की तस्वीर है. तस्वीर में इमारतों से आग की भयानक लपटें और लाल रंग के धुंए का गुब्बार उठता दिख रहा है.
बूम ने जांच में पाया कि इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. मूल तस्वीर में वायरल तस्वीर जैसी आग की लपटें नहीं दिख रहीं और न ही गाढ़े लाल रंग का धुआं दिख रहा है.
असली तस्वीर में धुंए का रंग हल्का है. वायरल तस्वीर इस तरह एडिट की गई है, जिससे तेल अवीव पर हुए हमले की तस्वीर और भयावह दिखे.
इजरायल ने 12 जून को 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' के तहत ईरान के परमाणु और प्रमुख सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए. इसके बाद 13 जून को ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3' के तहत इजरायल के प्रमुख शहर तेल अवीव समेत कई जगहों पर एयरस्ट्राइक की. फिलहाल दोनों देशों के बीच मिसाइल हमले जारी हैं.
क्या है वायरल?
इस एडिटेड तस्वीर का इस्तेमाल इंडिया टुडे, जी न्यूज, एशियानेट मराठी समेत कई विदेशी न्यूज आउटलेट ने भी अपनी रिपोर्ट में किया है.
इसके अलावा कई फेसबुक और एक्स यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया कि यह इजरायल के शहर तेल अवीव की तस्वीर है जिसे ईरान ने हमला करके ध्वस्त कर दिया है. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
फैक्ट चेक के दौरान हमने पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. ईरान द्वारा तेल अवीव पर हमले की मूल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है.
1. तस्वीर एडिटेड है
गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें Ghadi Francis नाम के एक्स यूजर के आकउंट पर एक तस्वीर मिली. इस तस्वीर में वायरल तस्वीर वाली वही इमारतें मौजूद थीं. इसमें उसी समान पैटर्न में उठता धुआं भी देखा जा सकता है लेकिन इसमें वायरल तस्वीर की तरह आग की लपटें नहीं थीं. इससे हमें अंदेशा हुआ की मूल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है.
2. मूल विजुअल में आग की लपटें नहीं हैं
हमने ईरान द्वारा तेल अवीव पर किए गए मिसाइल हमले से संबंधित विजुअल की तलाश की. अल जजीरा, रॉयटर्स, सीएनएन और एसोसिएटेड प्रेस द्वारा उसी जगह के जारी विजुअल में भी मिलते-जुलते पैटर्न में उठते धुंए का गुब्बार देखा जा सकता है लेकिन यह धुआं लाल नहीं बल्कि हल्के रंग का है. इसके अतिरिक्त किसी भी विजुअल में वायरल तस्वीर जैसी आग की लपटें नजर नहीं आतीं.
3. तस्वीर में AI की मदद से हेरफेर की संभावना
तस्वीर की आग और चमक देखकर हमें इसके एआई के इस्तेमाल से एडिट किए जाने की आशंका हुई. पुष्टि के लिए हमने तस्वीर को एआई डिटेक्टर टूल पर चेक किया. टूल Hivemoderation ने तस्वीर में 63.2 प्रतिशत एआई कंटेंट की संभावना व्यक्ति की. वही टूल Wasitai ने भी इसके एआई की मदद से बनाए जाने की संभावना जताई.