फैक्ट चेक

ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर इजरायल के हमले से जोड़कर पुराना वीडियो वायरल

बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो अक्टूबर 2024 में इजराइल पर ईरान द्वारा किए गए मिसाइल हमले का है.

By -  Rohit Kumar |

13 Jun 2025 5:35 PM IST

Iran missile attack on Israel video

इजराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान पर शुक्रवार (13 जून 2025) की सुबह मिसाइल हमला कर दिया. इस हमले से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल है.

बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो अक्टूबर 2024 में ईरान के इजराइल पर मिसाइल हमले का है.  

गौरतलब है कि शुक्रवार को हुए इस मिसाइल हमले में ईरान के परमाणु ठिकाने और मिलिट्री साइटस को निशाना बनाया गया. ईरान ने अपने रिवोल्यूशनरी गार्ड के मिसाइल कार्यक्रम के प्रमुख जनरल अमीर अली हाजीजादेह की मौत की पुष्टि की है. वहीं इसके जवाब में ईरान ने भी इजराइल पर ड्रोन हमले किए और इसे युद्ध की घोषणा बताया. 

क्या है दावा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (आर्काइव) और एक्स पर यह वीडियो इसी दावे से वायरल है कि यह वीडियो ईरान की राजधानी तेहरान पर इजराइल के मिसाइल हमले का है. (आर्काइव)

भारत समाचार ने भी अपने एक्स हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. (आर्काइव)


पड़ताल में क्या मिला:

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें सोशल मीडिया पर 2 अक्टूबर 2024 को शेयर किए गए कई वीडियो मिले.

1. अक्टूबर 2024 का वीडियो 

हमें डीडी इंडिया के यूट्यूब चैनल पर 2 अक्टूबर 2024 को शेयर किया गया यह वायरल वीडियो मिला. इस वीडियो का शीर्षक है- ‘ईरानी मिसाइलों ने नेगेव रेगिस्तान में स्थित नेवातिम एयरबेस को निशाना बनाया.'

Full View

2. ईरान ने इजराइल पर हमला किया था 

गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने इजराइल पर लगभग 200 मिसाइलें दागी थीं. तुर्की के पब्लिक ब्रॉडकास्टर TRT World ने भी 1 अक्टूबर 2024 को अपने यूट्यूब चैनल पर इसी तरह की हवाई हमले की फुटेज शेयर की, जिसमें इसे ईरान द्वारा इजराइली एयरबेस पर किए गए हमले का ही बताया गया.

3. वीडियो 'ऑपरेशन सिंदूर' से जोड़कर भी शेयर किया गया

बूम ने मई 2025 में भी इस वीडियो का फैक्ट चेक किया है, जब इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान पर भारत के हवाई हमले के रूप में दिखाया गया था. 

Tags:

Related Stories