Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • इजरायल पर ईरान के हमले के दावे से...
फैक्ट चेक

इजरायल पर ईरान के हमले के दावे से अल्जीरिया के जश्न का वीडियो वायरल

Iran Israel conflict: बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो अफ्रीकी देश अल्जीरिया के एक फुटबॉल क्लब के 103वें स्थापना दिवस के जश्न का अगस्त 2024 का है.

By -  Rishabh Raj
Published -  8 Oct 2024 5:51 PM IST
  • Listen to this Article
    Fact check of viral video of Israel-Iran war
    CLAIMसोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आसमान से आग के गोले गिरते नजर आ रहे हैं. यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह तेल अवीव पर ईरान के मिसाइल हमले का वीडियो है.
    FACT CHECKवायरल दावा गलत है. वायरल वीडियो ईरान के हमले से पहले से इंटरनेट पर मौजूद है और यह वीडियो अफ्रीकी देश अल्जीरिया में एक फुटबॉल क्लब की स्थापना दिवस के जश्न का है.

    ईरान-इजरायल तनातनी और मध्य-पूर्व एशिया में चल रही उथल-पुथल के बीच सोशल मीडिया पर आसमान से गिरते आग के गोले का एक वीडियो वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह ईरान द्वारा इजरायल के तेल अवीव शहर पर मिसाइल हमले का वीडियो है.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल वीडियो अफ्रीकी देश अल्जीरिया के एक फुटबॉल क्लब मौलौडिया अल्जीयर्स (Mouloudia Algiers) के 103वें स्थापना दिवस के जश्न का अगस्त 2024 का है.

    गौरतलब है कि बीते 2 अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर लगभग 180 से अधिक मिसाइलें दागी थीं. हालांकि, इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम 'आयरन डोम' ने इनमें से अधिकतर मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया था. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. ईरान ने इन हमलों के साथ दो टूक कहा कि उसने हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और इस्माइल हानिया की मौत का बदला लिया है.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'तेल अवीव को दुल्हन की तरह सजाने के लिए शुक्रिया ईरान. उम्मीद है कि आप ऐसा बार-बार करोगे.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

    तेल अवीव को दुल्हन की तरह सजाने के लिए शुक्रिया ईरान... उम्मीद है कि आप ऐसा बार-बार करोगे... ‌🔥🔥🔥#FreePalestine 🇵🇸🇵🇸#تل_أبيب pic.twitter.com/29PUzcBS92

    — ‏صَبَـͣـــꙺـــͣـــᷤــــا (@Saba_speak) October 1, 2024


    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



    फैक्ट चेक: वायरल वीडियो अल्जीरिया का है

    सोशल मीडिया पर इजरायल के तेल अवीव में आसमान से गिरते आगे के गोले के दावे से वायरल वीडियो अल्जीरिया का है. वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब हमने इसके अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया तो हमें एक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिला, जिसे 9 अगस्त 2024 को अपलोड किया गया था.

    इससे हमें पता चला कि यह वीडियो ईरान के इजरायल पर हमले से काफी पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.

    इस वीडियो का कैप्शन था, 'मौलौदिया अल्जीयर्स (Mouloudia Algiers) क्लब की स्थापना की 103 वीं वर्षगांठ.' (अरबी भाषा से हिंदी अनुवाद)

    इसके बाद इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च करने पर हमें एक अल्जीरियाई स्पोर्ट न्यूज चैनल EnnaharTV Sport के यूट्यूब चैनल पर भी इससे मिलता जुलता वीडियो मिला. इस वीडियो का कैप्शन था, 'मौलौदिया अल्जीयर्स (Mouloudia Algiers) समर्थक क्लब की स्थापना की सालगिरह मनाने के लिए राजधानी में एकजुट हुए.'


    इसके अलावा अल्जीरियाई न्यूज चैनल AL24news और FANS TV के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में भी इससे मिलते-जुलते विजुअल्स देखे जा सकते हैं.


    Tags

    IsraelIranAlgeriaViral Clip
    Read Full Article
    Claim :   वायरल वीडियो ईरान द्वारा इजरायल के तेल अवीव पर मिसाइल से हमले का है.
    Claimed By :  Social Media Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!