कांग्रेस को चालू पार्टी बताते अखिलेश यादव का बयान पुराना है
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो नवंबर 2023 में हो रहे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान का है. यह हाल-फिलहाल का नहीं है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह कह रहे हैं कि कांग्रेस को भी वोट मत देना, बहुत चालू पार्टी है. यूजर्स इसे लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ से जोड़कर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो नवंबर 2023 में हो रहे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान का है. यह हाल-फिलहाल का नहीं है.
एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कांग्रेस को वोट मत देना, बहुत चालू पार्टी है कांग्रेस, सावधान रहोगे की नहीं. बंसल जी कह रहे हैं कि कांग्रेस ने धोखा दे दिया...जब हमें धोखा दे दिया तो तुम कहां के बंसल हो, किस खेत की मूली हो: अखिलेश यादव'
फेसबुक पर इसी दावे के साथ यह वीडियो वायरल है.
फैक्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर सर्च किया. हमें नवंबर 2023 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. एबीपी न्यूज की 5 नवंबर 2023 की न्यूज रिपोर्ट में बताया गया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले की जतारा विधानसभा में अपने सपा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा.
रिपोर्ट में अखिलेश यादव के हवाले से लिखा गया, "अगर आपको राशन के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है, तो आप बीजेपी को वोट क्यों देंगे? कांग्रेस को भी वोट न दें, बहुत चालू पार्टी है. इनसे सावधान रहने की जरूरत है. अगर कांग्रेस हमें धोखा दे सकती है तो आपके साथ क्या नहीं कर सकती, कांग्रेस को भी वोट मत देना. कांग्रेस वोटों के लालच के लिए जातिगत जनगणना की बात करती है."
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अखिलेश यादव के इसी भाषण का दो मिनट चार सेकंड का वीडियो शेयर किया था. वीडियो में 15 सेकंड से 48 सेकंड के बीच वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.
एनडीटीवी और टीवी9 उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल पर भी इस वीडियो को देखा जा सकता है.