सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी क्रिकेटरों की एक ऑल्टर्ड तस्वीर इस दावे से वायरल है कि ICC महिला विश्व कप 2025 के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में वे बुर्का पहनकर खेलती नजर आईं.
बूम ने पाया कि वायरल दावा गलत है. इस तस्वीर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से डिजिटली संशोधित किया गया है.
बांग्लादेश ने 10 अक्टूबर 2025 को महिला क्रिकेट विश्व कप के तहत न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेला, जहां बांग्लादेश को 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 2 नवंबर तक चलने वाला यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट वर्तमान में भारत और श्रीलंका में आयोजित हो रहा है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
फेसबुक पर इस ऑल्टर्ड तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि दो बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने दुनिया को दिखा दिया कि हिजाब कोई रूकावट नहीं है, बांग्लादेशी खिलाड़ी इस्लामी पोशाक पहनकर क्रिकेट खेल रही हैं.. (आर्काइव लिंक)
फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने वायरल तस्वीर के साथ लिखा, 'बांग्लादेश की वूमेन बुर्का टीम, न्यूजीलैंड के खिलाफ....' (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला: वायरल तस्वीर से डिजटली छेड़छाड़ की गई है
1. मैच के दौरान ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला
बूम ने वायरल दावे से संबंधित कीवर्ड सर्च किया लेकिन हमें इसका समर्थन करने वाली कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. हमने आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद इस मैच के हाइलाइट्स भी देखे पर इसमें भी हमें बांग्लादेशी ओपनरों के बुर्का पहनकर खेलने से संबंधित कोई सबूत नहीं मिला.
नीचे दिए गए फुटेज में न्यूजीलैंड की रोजमेरी मैयर को बांग्लादेश की सलामी बल्लेबाज शर्मिन अख्तर सुप्ता को आउट करके अपनी टीम का पहला विकेट लेते हुए दिखाया गया है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि वह बांग्लादेश टीम की जर्सी पहने हुए हैं.
2. AI डिटेक्टर टूल ने दिए छेड़छाड़ के संकेत
वायरल तस्वीर में हमें नीचे की तरफ Google AI का वॉटरमार्क दिखा. इसकी पुष्टि के लिए हमने इसे AI डिटेक्शन टूल Undetectable AI पर चेक किया. इसने पुष्टि की कि तस्वीर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके छेड़छाड़ की गई है.


