फैक्ट चेक

हैदराबाद में केमिकल ब्लास्ट को लेकर आज तक की भ्रामक हैडलाइन वायरल

बूम ने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट में दी गयी हैडलाइन ग़लत है. हमने लोकल पुलिस से बात कर के पता लगाया कि ब्लास्ट किसी मस्जिद में नहीं हुआ था.

By - Sachin Baghel | 17 Jun 2022 8:27 PM IST

हैदराबाद में केमिकल ब्लास्ट को लेकर आज तक की भ्रामक हैडलाइन वायरल

सोशल मीडिया पर आजतक न्यूज चैनल के ट्वीट का स्क्रीनशॉट बहुत वायरल है जिसमें ब्लास्ट की फोटो के साथ लिखा है 'हैदराबाद: गौलीगुडा गोल मस्जिद में केमिकल ब्लास्ट, 2 लोग गंभीर रूप से घायल'. इस स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर अनेक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. 

बूम को हैदराबाद की अफ़जलगंज पुलिस ने बताया कि मस्जिद में कोई ब्लास्ट नहीं हुआ है. 

योगी आदित्यनाथ का पुराना वीडियो हालिया विवाद से जोड़कर हुआ वायरल

फ़ेसबुक पर एक यूज़र बजरंग लाल सैनी गुरु ने आजतक के ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा 'मस्जिद में कैमिकल का क्या काम? इतना कैमिकल की उसमे ब्लास्ट हो जाये क्यों इकट्ठा किया गया था? कैसा कैमिकल था जिसमें ब्लास्ट हो जाये?'


आजतक के अलावा कई मीडिया पोर्टल ने भी मस्जिद में ब्लास्ट बताते हुए इस खबर को कवर किया जिनमें OpIndialiveupnews24 , inkhabar जैसे पोर्टल्स शामिल हैं. हालाँकि बाद में आजतक ने ख़बर को अपडेट कर दिया.

नागा साधुओं का ये वीडियो क्यों हो रहा है वायरल?

फ़ेसबुक पर आजतक के ट्वीट का यह स्क्रीनशॉट व्यापक स्तर पर वायरल है जिसे यहाँ देखा जा सकता है. 


फ़ैक्ट चेक 

बूम ने संबंधित कीवर्ड के साथ इंटरनेट पर सर्च किया तो जनसत्ता और etvbharat की 12 जून की रिपोर्ट मिलीं जिनके अनुसार घटना हैदराबाद के अफज़लगंज इलाके की है.

"हैदराबाद के अफ़जलगंज इलाके में रविवार सुबह केमिकल ब्लास्ट हो गया. अफ़जलगंज के महाराजगंज इलाके में रविवार को हुए इस ब्लास्ट में एक युवक की मौत हो गई और उसका पिता घायल हो गया," जनसत्ता के रिपोर्ट में बताया गया.

रिपोर्ट में आगे लिखा है कि गिरि राज कंपनी के साथ काम करने वाले भरत केमिकल का कारोबार करता था और लंबे समय से अपने घर के सामने स्थित नाले में एक्सपायर्ड केमिकल को डंप करता था. 12 जून की सुबह भरत ने सीवरेज मैनहोल में एक्सपायर्ड केमिकल का लोड भर दिया था. यह देखने के बाद कि केमिकल सीवरेज में नहीं गया, उसने उस पर पानी डाल दिया, जिससे एक बड़ा विस्फोट हुआ और उसकी मौत हो गई.


दोनों रेपोर्ट में कहीं भी मस्जिद का ज़िक्र नहीं है. 

इसके बाद बूम ने अफ़जलगंज थाने में संपर्क किया जहां पर यह घटना हुई.

हेड कांस्टेबल श्रीधर राव ने बूम को बताया, "मस्जिद में कोई ब्लास्ट नहीं हुआ है, बाप-बेटे केमिकल की दुकान चलाते थे . खराब (expired) केमिकल को नाले में फ़ेंक देते थे. घटना की सुबह भी कारोबारी खराब केमिकल को नाले में डंप करने गए थे इसी दौरान पानी से रिएक्शन होने के कारण ब्लास्ट हो गया. मामले की अभी फोरेंसिक जांच चल रही है."

"हाउज़ द जोश"... नूपुर शर्मा का यह वीडियो तीन साल पुराना है

Tags:

Related Stories