सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से वायरल है कि बंदरों, गिद्धों के बाद अब अयोध्या राम मंदिर में सांपों का झुंड आया है.
पूरी वीडियो में AI की आवज़ में रिपोर्टिंग हो रही है, जिसमें अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले रामायण के पात्रों से जुड़े अलग-अलग जानवरों के आने का दावा है.
वीडियो में इस्तेमाल किए गए फोटोज अलग-अलग जगहों से लिए गए हैं. वीडियो के शुरू में अयोध्या में सांपों के आने के दावा किया जा रहा है, आगे वीडियो में यूपी के अंबेडकर नगर में सांपों के मिलने की बात की जा रही है.
बूम की जांच में ये दावा झूठा पाया गया. हमें इससे संबंधित ऐसी कोई खबर नहीं मिली जो अयोध्या में सांपों के आने की पुष्टि करती हो. हमने अपनी पड़ताल में पाया कि जिन 90 सांपों के आने का दावा वीडियो में किया जा रहा है, वे मई, 2022 में अंबेडकर नगर के एक घर में मिले थे. अंबेडकर नगर, अयोध्या से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित उत्तर प्रदेश का एक जिला है.
ग़ौरतलब है कि आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसकी घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो और फोटोज को फ़र्जी तथा भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
इससे पहले गिद्धों से जटायु और भालूओं के झुंड से जामवंत सेना के अयोध्या आने के दावे वायरल थे. ये दावे बूम के फैक्ट चेक में फ़र्जी पाए गए थे. ये रिपोर्ट्स यहां, यहां देखे जा सकते हैं.
इस क्रम में अब अयोध्या में सांपो के आने का दावा वायरल है. फेसबुक पर इस वीडियो को बड़े पैमाने पर शेयर किया गया है. इसको शेयर करने वाले ज्यादातर पेज खुद को न्यूज चैनल क्लेम करते हैं. यहां, यहां, यहां देखें.
हमें ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म यूट्यूब पर भी इसी गलत दावे के साथ कई वीडियोज मिले. यहां, यहां देखें.
फैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल दावों की सच्चाई जानने के लिए अयोध्या में सांपों के आने बारे में गूगल सर्च किया पर हमें इससे संबंधित कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
आगे हमने वीडियो में मेंशन किए गए अंबेडकर नगर में मिले सांपों के बारे में सर्च किया. इसके जरिए हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिले, मई, 2022 के इन रिपोर्ट्स में एक घर में मिट्टी के बर्तन में मिले लगभग 90 सांपों के बारे में बताया गया था.
11 मई 2022 के प्रभात खबर और न्यूज 18 के अनुसार, अंबेडकरनगर जिले के मदुआना गांव में एक घर में रखे मिट्टी के बर्तन में करीब 90 सांप मिले, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
आगे हमने इस खबर को यूट्यूब पर भी सर्च किया, हमें न्यूज 18 यूपी और जी न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के आधिकारिक चैनल पर 11 मई, 2022 को अपलोड किया हुआ वीडियो मिला, जिनमें यूपी के अंबेडकर नगर में मिट्टी के बर्तन में 90 सांपों के पाए जाने की बात की गई है.
इससे स्पष्ट है कि अयोध्या में ऐसे सांपों के झुंड नहीं आया है, जैसा कि दावा किया गया है. ये उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले की घटना है, जब एक घर के बर्तन में लगभग 90 सांप पाए गए थे.