अयोध्या में जामवंत के आने के दावे से वायरल यह वीडियो असल में मध्यप्रदेश का है
बूम ने पाया कि असल में यह वीडियो मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के वन परिक्षेत्र अमझोर का है, जहां ग्राम पंचायत बनसुकली में जंगली भालुओं का एक झुंड घुस आया था.
सोशल मीडिया पर भालुओं के झुंड का एक वीडियो इस गलत और भ्रामक दावे से वायरल है कि जामवंत सेना प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंची है.
बूम ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया. भालूओं के झुंड का यह विडियो अयोध्या का नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का है.
ग़ौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन आगामी 22 जनवरी 2024 को होना है. इसके लिए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राम मंदिर के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित देश के कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा के इस घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर इससे जोड़कर गलत और भ्रामक तस्वीरें तथा वीडियोज शेयर की जा रही हैं. इस क्रम में यह विडियो भी वायरल है.
जामवंत, रामायण का एक प्रमुख पात्र है, जो भालू की तरह दिखता है. ऐसी मान्यता है कि उन्होंने रावण के खिलाफ युद्ध में राम की सहायता की थी. और हनुमान को लंका पर छलांग लगाने के लिए उनकी शक्ति का आभास कराया था. जामवंत समुद्र मंथन के समय भी उपस्थित थे, और माना जाता है कि जब वे महाबली से तीनों लोकों को प्राप्त कर रहे थे, तब उन्होंने एक ही छलांग में वामन की 21 बार परिक्रमा की थी.
सोशल मीडिया पर भालूओं के इस झुंड के वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स इसे जामवंत सेना के अयोध्या आगमन से जोड़ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर यूजर deviprasaddubey ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "जटायु के बाद जामवंत की सेना पहुंची अयोध्या जी पहली बार भालू का झुंड देखा गया अयोध्या जी में."
इसी मिलते-जुलते दावे के साथ फेसबुक पर भी कई यूजर्स ने वीडियो को शेयर किया है. यहां, यहां, यहां देखा जा सकता है.
बूम ने इससे पहले अयोध्या में जटायु के आने के दावों की भी पड़ताल की थी, जो बूम की जांच में गलत पाया गया था. पढ़ें रिपोर्ट.
फैक्ट चेक
हमने सबसे पहले वायरल वीडियो से संबंधित कुछ कीवर्ड्स सर्च किए. पर किसी भी मीडिया रिपोर्ट में ऐसी किसी घटना की न्यूज नहीं थी.
आगे हमने वीडियो के की-फ्रेम को निकालकर गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया. इसके जरिए हमें ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर वीडियो से जुड़ी तस्वीरों के साथ न्यूज रिपोर्ट मिली.
4 जनवरी 2024 के इन रिपोर्ट्स के अनुसार, शहडोल जिले के वन परिक्षेत्र अमझोर के पंचायत बनसुकली में जंगली भालुओं के झुंड के आ जाने से ग्रामीण दहशत में थे. वहां चार-पांच की संख्या में अचानक भालू जंगल की ओर से दौड़ते हुए गांव की तरफ घुस आए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 2 महीने से भालुओं का झुंड शहडोल जिले के जयसिंहनगर क्षेत्र के आसपास घूम रहा है. इन भालूओं का मूवमेंट अक्सर इस क्षेत्र में बना रहता है. इसबार एक मादा भालू अपने चार बच्चों के साथ आ घुसी थी.
हमने पुष्टि के लिए उत्तर शहडोल वन विभाग से भी संपर्क किया. डीएफओ, गौरव चौधरी ने बूम को बताया कि "यह सीजन दरअसल अमरूद का है, जिसे स्थानीय भाषा में बिही कहा जाता है. इसके लिए आमतौर पर इस सीजन में भालू आ जाते हैं." आगे वायरल वीडियो में दिख रहे भालूओं के झुंड को लेकर पूछने पर उन्होंने बताया, "ये हमारे डिवीजन के आमझोर इलाके की घटना है, जहां एक मादा भालू और उसके चार बच्चे आए थे. उन्होंने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है."
इससे स्पष्ट है कि इस वीडियो का अयोध्या में जामवंत के आने से कोई संबंध नहीं है. यह मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की घटना है.