HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

इजरायल-हमास जंग से जोड़कर राहत सामग्री के काफ़िले का पुराना वीडियो वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 31 मई 2021 का है. उस वक्त मिस्र सरकार द्वारा गाज़ा के लोगों के लिए 52 ट्रक राहत सामग्री भेजी गयी थी.

By - Sachin Baghel | 15 Oct 2023 5:49 PM IST

इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इससे जुड़े अनेक वीडियो और तस्वीरें तरह-तरह के दावों के साथ वायरल हो रहीं हैं. ऐसा ही एक वीडियो जिसमें बड़ी संख्या में कतार में वाहन खड़े नज़र आ रहे हैं, इजरायल-हमास संघर्ष से जोड़कर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि मिस्र (Egypt) द्वारा फिलिस्तीन के नागरिकों के लिए राहत सामग्री के साथ वाहन राफ़ा बॉर्डर पर खड़े हैं, उन्हें इजरायल सरकार द्वारा अन्दर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

इजरायल द्वारा गाज़ा पट्टी पर पूरी तरह घेराव और आक्रमण के बाद वहां मानवीय संकट पैदा हो गया है. जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र एवं अनेक बहुराष्ट्रीय समूहों ने मानवीय सहायता भेजने की बात की है. इसी सन्दर्भ में सोशल मीडिया यूज़र्स इसे हाल का मानते हुए शेयर कर रहे हैं. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मई 2021 का है. इसका हालिया संघर्ष से कोई सम्बन्ध नहीं है. 

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मिस्र द्वारा फ़लस्तीन के लिए जो राहत सामग्री भेजा गया है। वो सारे वाहन रफा सीमा के पास खड़े है सभी वाहन फ़लस्तीन में प्रवेश करने के प्रतीक्षा में है।"



इस वीडियो को फ़ेसबुक पर अनेक यूज़र्स ने शेयर किया है. यहां देखें.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी इस वीडियो को अनेक यूज़र्स ने शेयर किया है. 



फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से कीफ्रेम निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो इंस्टाग्राम पर 19 सितम्बर 2023 का एक पोस्ट मिला जिसमें यही वीडियो देखा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल-हमास के बीच संघर्ष 07 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ. इससे संकेत मिलता है कि यह वीडियो हालिया संघर्ष से पहले का है. 



इसके बाद हमने वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा तो इसपर ऊपर की तरफ कोने में एक लोगो नज़र आ रहा है. सर्च करने पर वह एक मिस्र के 'Al Nahar TV' नामक समाचार चैनल का निकला. 

आगे हमने इसके यूट्यूब चैनल पर सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया तो 'Al Nahar TV' की 31 मई 2021 की वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो के समान दृश्य देखे जा सकते हैं. वीडियो में यह दृश्य हम 2 मिनट 14 सेकंड्स से देख सकते हैं. 

Full View


वीडियो अरबी भाषा में होने के कारण हम ज्यादा कुछ समझने में नाकाम रहे. हालांकि वायरल हिस्से के दौरान टिकर पर लिखी जानकारी को गूगल की मदद से ट्रांसलेट करने पर मालूम चला कि ये वाहन राष्ट्रपति सिसी और मिस्र के लोगों की ओर से गाजा पट्टी के निवासियों के लिए उपहार स्वरुप 56 ट्रक राहत सामग्री लिए जाने के लिए तैयार हैं. 

नीचे हमने वायरल वीडियो और इस वीडियो रिपोर्ट में दिख रहे समान दृश्य की तुलना की है.



इसके बाद हमने इस बारे में और पड़ताल की तो मिस्र के एक न्यूज़ पोर्टल Egypt Today की 31 मई 2021 की मीडिया रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और मिस्र के लोगों की ओर से गाजा पट्टी के निवासियों के लिए उपहार के रूप में कुल 52 राहत सामग्री से भरे ट्रक भेजे गए थे. राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के निर्देशों के तहत, मिस्र ने गाजा के नागरिकों को मानवीय सहायता भेजी थी. 

इसके अतिरिक्त, हमें मिस्र की सरकारी वेबसाइट पर 31 मई 2021 की एक प्रेस रिलीज़ भी मिली. इसके अनुसार भी मिस्र ने गाज़ा को 52 ट्रक मानवीय राहत सामग्री भेजी है. हालाँकि बूम वाहनों की संख्या की पुष्टि नहीं करता है.

गौरतलब है कि हालिया इजरायल-हमास के बीच संघर्ष के बाद गाज़ा के निवासियों के लिए मानवीय राहत सामग्री भेजने की अपील संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी 12 अक्टूबर 2023 को की गई है. संयुक्त राष्ट्र ने गुरुवार को चेतावनी दी कि गाजा में भोजन, पानी, बिजली और जरुरी आपूर्ति खत्म होने के कगार पर है जिसके बाद 22 लाख लोगों के लिए बहुत भीषण मानवीय संकट पैदा होगा. 

रायटर्स की 14 अक्टूबर 2023 की रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय यूनियन ने गाज़ा को प्रदान करने वाली सहायता को तीन गुना कर दिया है. द गार्डियन की 14 अक्टूबर 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र से लगे फिलिस्तीनी क्षेत्र के लिए मानवीय गलियारे खोलने के राजनयिक प्रयासों के बीच, गाजा के लिए राहत सामग्री के साथ कई विमान मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में पहुंच चुके हैं. लेकिन इस बारे में कोई समझौता नहीं हो पाया है. 

फ़्रांसिसी न्यूज़ एजेंसी एएफपी और ले मोंडे की रिपोर्ट के अनुसार, मानवीय सहायता सामग्री से भरे काफिले रविवार को गाजा पट्टी के साथ मिस्र की सीमा से लगे राफा क्रासिंग के पास खड़े हैं. इस क्षेत्र पर इजरायल द्वारा बमबारी के कारण वे फिलिस्तीनी क्षेत्र में प्रवेश करने में असमर्थ हैं.

गाज़ा के मेकअप कलाकारों का पुराना वीडियो इजरायल-हमास जंग से जोड़कर वायरल

Tags:

Related Stories