सोशल मीडिया पर भगवा वस्त्र धारण किए हुए एक शख्स की तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है, जिसमें वो एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नज़र आ रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उक्त शख्स को ब्राह्मण पुजारी बताया जा रहा है.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रहा दृश्य एक स्क्रिप्टेड वीडियो का हिस्सा है, जिसके शुरूआती कुछ सेकेंड में ही वीडियो में दिख रहे पात्र और घटनाओं को काल्पनिक बताया गया है.
टी राजा सिंह का पुराना वीडियो जेल के अंदर भोजन करने के दावे से वायरल
वायरल हो रही तस्वीर को फ़ेसबुक पर हिंदी कैप्शन के साथ साझा किया जा रहा है, जिसमें लिखा हुआ है 'मिलिए संस्कारी विदेशी ब्राह्मण पुजारी से, हिन्दुत्व की रक्षा करते हुऐ।"
इसी तरह के कैप्शन के साथ कई अन्य फ़ेसबुक यूज़र्स ने भी वायरल तस्वीर को अपने अकाउंट से शेयर किया है. जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एक ब्लॉगपोस्ट वेबसाइट पर इसी से जुड़ी कई तस्वीरें मिली. वहां मौजूद अन्य तस्वीरों का जब हमने दोबारा से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. (वेबसाइट पर अश्लील सामग्री होने की वजह से हमें उस लिंक के बारे में नहीं बता पाने का खेद है.)
10 सितंबर 2018 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया यह वीडियो वायरल तस्वीर से काफ़ी मिलता जुलता प्रतीत हो रहा था. इसलिए हमने उस वीडियो को देखना शुरू किया तो पाया कि वीडियो के करीब 9:06 सेकेंड पर वह दृश्य मौजूद है जो सोशल मीडिया पर वायरल है.
इतना ही नहीं हमने यह भी पाया कि वीडियो के शुरूआती हिस्से ही में डिस्क्लेमर के तौर पर लिखा हुआ है, "इस कहानी के सभी पात्र व घटनाए काल्पनिक हैं इसका किसी जीवित या मृत व्यक्ति से कोई सम्बन्ध नहीं अगर ऐसा पाया जाता है तो उसे मात्र संयोग कहा जायेगा !! यह वीडियो मात्र मनोरंजन के लिये है तथा इसमे काम करने वाले सभी कलाकार अपनी इच्छा से काम कर रहे हैं".
चूंकि यूट्यूब पर मिले इस वीडियो के दृश्य काफ़ी अश्लील हैं और असामाजिक हैं. इसलिए हम वीडियो में दिख रहे दृश्य को बताने में असमर्थ हैं. लेकिन पूरे वीडियो को देखने के बाद आसानी से यह कहा जा सकता है कि यह एक अश्लील कॉमेडी ड्रामा है.
अलग अलग कीवर्ड से जांच के दौरान हमें कई और यूट्यूब अकाउंट पर भी यह वीडियो मिला. इन वीडियोज में भी वह डिस्क्लेमर मौजूद था, जिसका जिक्र हमने ऊपर किया है. कई यूट्यूब अकाउंट पर यह वीडियो 2016 से भी मौजूद है.
हमारी अभी तक की जांच में यह तो स्पष्ट हो गया वायरल तस्वीर एक स्क्रिप्टेड वीडियो का हिस्सा है, लेकिन हम यह पता लगाने में सफ़ल नहीं हो पाए कि वास्तव में यह वीडियो किस यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किया गया था.
'रामायण' के अभिनेता चंद्रशेखर की मृत्यु को लेकर भ्रामक दावा वायरल