सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफ़ी वायरल है जिसमें अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और अभिनेत्री तारा सुतारिया (Tara Sutaria) किसी मज़ार के सामने दुआ माँगते दिख रहे हैं. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि दोनों ही हिन्दू हैं, बावजूद इसके वो अपनी फ़िल्म Heropanti 2 की सफलता के लिए मंदिर की बजाए मज़ार गए. इसलिए हिन्दू इस फ़िल्म को फ्लॉप कराकर इन्हें सबक सिखाएं.
बूम ने पाया कि दोनों अभिनेत्री मज़ार के अलावा मंदिर भी गए थे.
अर्ध नग्नावस्था में नज़र आ रहे मैक्सिको के सांसद की पुरानी तस्वीर वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र Nạvyạ Sịkẹrạ ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'दोनों ही हिन्दू हैं पर अपनी फिल्म हीरोपंती 2 की सफलता के लिए मन्दिर की बजाय मजार गए है ,फ़िल्म को अच्छे से फ्लॉप करके इनको हिन्दू होने का अहसास जरूर कराए'
फ़ेसबुक पर व्यापक स्तर पर ये तस्वीर इसी दावे के साथ वायरल है जिसे आप यहाँ, यहाँ और यहाँ भी देख सकते हैं.
सहारनपुर में सड़क पर नमाज़ अदा करने से रोके जाने पर हुआ हंगामा? फ़ैक्ट चेक
ट्विटर पर भी यह तस्वीर बहुत वायरल है जिसे आप यहाँ देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने जब इससे संबंधित कीवर्ड के साथ इंटरनेट पर सर्च किया तो 27 अप्रैल 2022 की asianet news hindi की एक रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार Tiger Shroff और Tara Sutaria अपनी फ़िल्म Heropanti 2 के रिलीज़ से पहले आशीर्वाद के लिए दरगाह और मंदिर दोनों जगह गए.
एड्स संक्रमित तरबूज़ बेचने के दावे के साथ फ़र्ज़ी पेपर कटिंग वायरल
रिपोर्ट में दोनों की मंदिर की और भी तस्वीर हैं.
आगे और खोजने पर बूम को zee news के पोर्टल भी 27 अप्रैल 2022 की रिपोर्ट मिली, जिसके अनुसार दोनों अभिनेता-अभिनेत्री अपनी फ़िल्म हीरोपंती 2 के रिलीज़ से पहले आशीर्वाद के लिए पहले दरगाह फिर मंदिर गए.