HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

हरियाणा में डीएसपी की हत्या के आरोपी के एनकाउंटर का भ्रामक दावा वायरल

नूंह पुलिस ने बूम को बताया कि पुलिस ने एक आरोपी इक्कर को गिरफ़्तार किया है और डंपर के चालक शब्बीर उर्फ़ मित्तर को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.

By -  Runjay Kumar |

20 July 2022 1:00 PM GMT

बीते मंगलवार को हरियाणा के नूंह में खनन माफ़िया ने तावडू डीएसपी सुरेन्द्र सिंह बिश्नोई की डंपर से कुचल कर हत्या कर दी. डीएसपी खनन वाले इलाक़े में छापेमारी करने पहुंचे थे. डीएसपी की हत्या के बाद हरियाणा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस ने अभी तक इस मामले में एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक दावा काफ़ी वायरल हो रहा है कि हरियाणा पुलिस ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह को डंपर से कुचलकर मारने वाले डंपर चालक सलीम का एनकाउंटर कर दिया है. वायरल दावे को एक वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक बॉडी जमीन पर पड़ी हुई है और उसके ऊपर उजले रंग का एक कपड़ा भी रखा हुआ है.

जयपुर में 'सर तन से जुदा' नारा लगाते युवकों का यह वीडियो पुराना है

नूंह मामले के एक आरोपी का एनकाउंटर किए जाने का दावा सोशल मीडिया ख़ासकर फ़ेसबुक पर काफ़ी वायरल है.

एक फ़ेसबुक यूज़र ने वायरल दावे को उसी वीडियो के शेयर करते हुए लिखा है 'नूँह, मेवात में अवैध खनन रोकने गए "DSP सुरेंद्र सिंह" को डंपर से कुचलकर मारने वाले, डंपर चालक "सलीम का एनकाउंटर'.


वहीं एक अन्य यूज़र ने भी वायरल दावे को अपने फ़ेसबुक अकाउंट से शेयर किया है

वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले नूंह मामले से जुड़ी न्यूज़ रिपोर्ट को ख़ोजना शुरू किया. इस दौरान हमें कई रिपोर्ट मिली जिसमें एक आरोपी के गिरफ़्तार होने की बात कही गई है. लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जो वायरल दावे से मेल खाती हो.

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने नूंह पुलिस से संपर्क किया.

पुलिस के पीआरओ कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने अभी तक एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है. उसका नाम इक्कर है. पूछताछ के दौरान उसने खुद को डंपर का क्लीनर बताया है.

उन्होंने हमें यह भी जानकारी दी कि गिरफ़्तारी के दौरान आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी. इस दौरान आरोपी के घुटने में गोली लगी. बाद में पुलिस ने आरोपी इक्कर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से उसे मंगलवार को ही डिस्चार्ज करा लिया गया और बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पीआरओ कृष्ण कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी डंपर के चालक शब्बीर की तलाश में पुलिस ने कई टीमें गठित की है और दबिश दी जा रही है.

इसके अलावा उन्होंने वायरल दावे के साथ शेयर किए जा रहे वीडियो में दिख रही बॉडी को लेकर कहा कि वह डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई का मृतक शरीर है.

पैग़म्बर मुहम्मद से जोड़कर वायरल यह तस्वीर असल में फ़ोटोशॉप्ड है

Related Stories