फैक्ट चेक

मुख्यमंत्री खट्टर की भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ पुरानी फ़ोटो अब वायरल

बूम ने पाया कि यह फ़ोटो नवंबर 2019 का है जो हरियाणा में अविश्वास प्रस्ताव आने के काफ़ी पहले की है.

By - Anmol Alphonso | 12 March 2021 2:31 PM IST

मुख्यमंत्री खट्टर की भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ पुरानी फ़ोटो अब वायरल

हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के साथ ली गयी एक साल से भी ज़्यादा पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है. दावा है कि राज्य में अविश्वास प्रस्ताव (No-confidence motion) में हारने के बाद दोनों नेता हँसते-मुस्कुराते साथ दिखे.

हरियाणा असेंबली में हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस ने खट्टर की सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव रखा था. ऐसा वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन (Kisaan Andolan) के सन्दर्भ में किया गया था.

हालांकि 10 मार्च 2021 को सत्ताधारी बीजेपी-जेजेपी गठबंधन ने 55 वोटों के साथ विश्वास मत (Trust Vote) हासिल किया. विपक्ष को केवल 32 वोट मिले. वायरल तस्वीर में मनोहर लाल खट्टर बायीं ओर खड़े हैं और भूपेंद्र सिंह हुड्डा दायीं ओर.

हरियाणा: राजनीतिक सरगर्मी के बीच जेजेपी के विधायक का वीडियो वायरल

इसे हिंदी कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है: "आज की यह फोटो बता रही है कि कौन किससे मिला हुआ है...!!! सियासत में दो मुंहे सांप ज्यादा हो गए हैं.."

ऐसे ही कुछ पोस्ट्स नीचे देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां और यहां देखें.




वायरल पोस्ट का दावा, बजरंग दल ने यूपी में कृषि क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया

फ़ैक्ट चेक

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर 2019 के नवंबर में ली गयी थी. हरियाणा असेंबली में रणबीर सिंह गंगवा प्रजापति के डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) बनने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा बधाई दे रहे हैं. वायरल हो रही तस्वीर उसी दौरान ली गयी है.

रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (PTI) की एक रिपोर्ट मिली जो डेक्कन हेराल्ड ने प्रकाशित की थी. इसमें प्रकाशन का वक़्त और दिन दोनों बताया गया है. इसे 26 नवंबर 2019 में प्रकाशित किया गया था.



Tags:

Related Stories