प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पुराने भाषण का एक क्रॉप्ड वीडियो ग़लत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मस्जिदों के नीचे खुदाई को प्रोत्साहित कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वे हिंदू मंदिरों पर बने थे.
सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चल रहे ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जोड़कर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो असल में 2017 का है. इसका वर्तमान ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे से कोई सम्बन्ध नहीं है.
ओडिशा स्थित मंदिर में मौजूद शिवलिंग की तस्वीर फ़र्ज़ी दावे से वायरल
वायरल वीडियो में पीएम मोदी मंच से भीड़ को संबोधित करते दिख रहे हैं. वे कहते हैं, "अरे हमारा तो उत्तर प्रदेश ऐसा है, यहां भी खुदा वहां भी खुदा... यहां भी खुदा, उधर भी खुदा जहां नहीं खुदा है वहां कल खुदेगा."
एक फ़ेसबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया 'संदेश साफ है जहाँ नहीं खुदा वहां कल खुदेगा'.
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
ट्विटर पर वायरल
बीजेपी नेता राजा सिंह ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मोदी जी ने तो पहले ही कहा था , कहा खु दा नही है वहा बाद में खोद देंगे."
ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
जलमग्न शिवलिंग का पुराना वीडियो ज्ञानवापी से जोड़कर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो असल में 2017 का है जब पीएम मोदी यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान यूपी में अखिलेश यादव की सरकार पर निशाना साधते हुए बदहाल सड़कों के बारे में टिप्पणी कर रहे थे.
बूम ने वायरल वीडियो के स्क्रीनग्रैब को खोजा तो हमें मार्च 2017 को टाइम्स ऑफ़ इंडिया के यूट्यूब चैनल पर अपलोडेड चार मिनट का एक वीडियो क्लिप मिला. यह वीडियो हूबहू दृश्य दिखाता है जैसा कि वायरल वीडियो में देखने पर मिलता है.
हमने पाया कि यह वीडियो वाराणसी के काशी विद्यापीठ से पीएम मोदी को भाषण देते दिखाता है.
इससे हिंट लेते हुए हमने बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वीडियो के फ़ुल वर्ज़न को खोजा.
इस दौरान हमें 5 मार्च, 2017 को बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसका शीर्षक था 'प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वाराणसी, उत्तर प्रदेश में जनसभा को संबोधित करते हुए: 05.03.2017'.
बूम ने प्रधानमंत्री के भाषण को ध्यानपूर्वक सुना और पाया कि वीडियो का जो हिस्सा अभी वायरल हो रहा है उसे 24.28 की समयावधि से काटा गया है.
पीएम मोदी के पूरे भाषण को सुनने पर स्पष्ट हो जाता है कि वो यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शासन में तत्कालीन उत्तर प्रदेश में सड़कों की स्थिति पर टिप्पणी कर रहे थे.
मोदी जनता को संबोधित करते हुए कहते हैं, "मैं उत्तर प्रदेश में जबसे घूम रहा हूं, खासकर के सांसद बनने के बाद... और हमारे एमपी (सांसद) लोग भी मिलने आते हैं तो वो भी कहते हैं और बड़ी मज़ेदार बात करने की उनकी शैली होती है. अरे बोले साहब! उत्तर प्रदेश का आपको कहां पता है. मैंने बोला, बताइए. अरे हमारा तो उत्तर प्रदेश ऐसा है, 'यहां भी खुदा, वहां भी खुदा. यहां भी खुदा, उधर भी खुदा. जहां नहीं खुदा है, वहां कल खुदेगा.' अब ये हाल जिसने बनाकर रखा है."
इसके बाद, वीडियो में पीएम मोदी समाजवादी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते नज़र आते हैं. पूरे भाषण में कहीं भी पीएम मोदी ने धार्मिक स्थलों की खुदाई करने के संबंध टिप्पणी नहीं की.
RSS प्रमुख मोहन भागवत के नाम से बने 'फ़ैन' अकाउंट का ट्वीट वायरल