HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

गुरुग्राम में चाक़ू गोदकर युवती की हत्या किए जाने की घटना सांप्रदायिक दावे से वायरल

गुरुग्राम के पालम विहार के एसीपी नवीन शर्मा ने बूम को बताया कि आरोपी और पीड़िता दोनों ही हिंदू है. क़रीब चार माह पहले पीड़िता की सगाई आरोपी के साथ हुई थी लेकिन बाद में टूट गई थी.

By -  Runjay Kumar |

10 July 2023 9:22 PM IST

गुरुग्राम में एक युवती की दिनदहाड़े चाक़ू मारकर हत्या किए जाने की घटना को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावों से शेयर किया जा रहा है. वायरल दावे में यह कहा जा रहा है कि “गुरुग्राम में मुस्लिम युवक ने दिनदहाड़े चाक़ू मारकर हिंदू लड़की की हत्या कर दी”.

हालांकि बूम ने जांच में पाया कि वायरल दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. गुरुग्राम के पालम विहार के एसीपी नवीन शर्मा ने बताया कि आरोपी और पीड़िता दोनों ही हिंदू है. क़रीब चार माह पहले पीड़िता की सगाई आरोपी के साथ हुई थी, जो बाद में किसी कारण से टूट गई.

(नोट: वायरल वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य मौजूद हैं.) वीडियो में सड़क पर एक लड़की की लाश पड़ी दिखाई दे रही है. इस दौरान एक महिला खून से सने कपड़े पहने एक युवक को चप्पल से पीटती हुई दिख रही है.

वायरल वीडियो को ट्विटर और फ़ेसबुक दोनों ही प्लेटफॉर्म पर सांप्रदायिक दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा में मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ है, “गुरुग्राम में मुस्लिम युवक ने दिनदहाड़े चाक़ू मार कर हिंदू लड़की की हत्या कर दी”.



फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले संबंधित कीवर्ड की मदद से सर्च किया तो हमें एक फ़ेसबुक पोस्ट मिला. फ़ेसबुक पोस्ट में वायरल वीडियो के अलावा एक अन्य सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद था.



सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स एक युवती के पास जाकर खड़ा होता है. इस दौरान युवती के साथ एक अन्य महिला भी मौजूद होती है. पहले दोनों के बीच बहस होती है और फ़िर वह युवती पर वार कर देता है. इस दौरान वहां मौजूद दूसरी महिला उस युवक को काबू करने की भी कोशिश करती दिख रही है. थोड़ी देर के बाद युवती जमीन पर गिर जाती है और महिला उस युवक को फ़रार होने से रोक लेती है.

जब हमने सीसीटीवी फुटेज का मिलान वायरल वीडियो से किया तो पाया कि इसमें दिख रही महिला और युवक वायरल वीडियो वाले ही हैं. हालांकि विचलित करने वाले दृश्यों की वजह से हम दोनों तस्वीरों को यहां नहीं दिखा रहे हैं.

इसके बाद हमने प्राप्त जानकारियों के आधार पर गूगल सर्च किया तो हमें दैनिक भास्कर पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य मौजूद थे.



दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 10 जुलाई 2023 की दोपहर 12 बजे की गुरुग्राम के मोलाहेड़ा गांव की है. रामकुमार नाम के आरोपी युवक ने नेहा नाम की अपनी पूर्व मंगेतर की चाक़ू मार हत्या कर दी. यह घटना तब हुई जब पीड़िता के साथ उसकी मां भी मौजूद थी. आरोपी ने पीड़िता के पेट पर चाक़ू से वार किया था.

इस दौरान पीड़िता की मां ने युवक को हटाने की भी कोशिश की लेकिन तभी चाक़ू के वार से पीड़िता बेहोश होकर नीचे गिर गई. हालांकि मां ने युवक को फ़रार होने से रोक लिया. इसके बाद युवती को अस्पताल ले जाने की भी कोशिश की गई लेकिन अधिक खून बहने की वजह से उसकी मौत पहले ही चुकी थी.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि पीड़िता की सगाई कुछ महीने आरोपी रामकुमार से हुई थी लेकिन किसी कारणों की वजह से यह सगाई टूट गई थी. हालांकि इसके बावजूद आरोपी रामकुमार शादी करने पर अड़ा रहा. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ही उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले हैं. रिपोर्ट लिखे जाने तक पुलिस आरोपी के ख़िलाफ़ हत्या का केस दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है.

इस दौरान हमें आजतक की वेबसाइट पर भी इस घटना से संबंधित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी वही सब जानकारी दी गई थी, जो ऊपर मौजूद है.



जांच में हमें गुरुग्राम पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो में गुरुग्राम के एसीपी वरुण दहिया ने आरोपी का नाम रामकुमार पुत्र सूरजपाल बताते हुए घटना के संबंध में कुछ अन्य जानकारी भी दी है. एसीपी वरुण दहिया के अनुसार, आरोपी के पास से एक चाक़ू और एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है.



इस दौरान हमें इस घटना के संबंध में गुरुग्राम के पालम विहार थाने में दर्ज की गई एफ़आईआर भी मिली. एफ़आईआर में दर्ज जानकारी के अनुसार, पीड़िता मूल रूप से उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले की रहने वाली थी. वर्तमान में वह गुरुग्राम के मोलाहेड़ा गांव में किराए पर रहती थी और अपनी मां के साथ दूसरे घरों में साफ़ सफ़ाई का काम किया करती थी. वहीं आरोपी रामकुमार पुत्र सूरजपाल भी बदायूं का ही रहने वाला है और वह भी मोलाहेड़ा में ही किराए पर रहता था.



एफ़आईआर में यह भी बताया गया है कि क़रीब 6 महीने पीड़िता के रिश्ते की बात आरोपी के साथ हुई थी. लेकिन कथित रूप से उसके नशे की आदत की वजह से पीड़िता के परिवार वालों ने रिश्ता करने से मना कर दिया था, जिसकी वजह से उसने पीड़िता की चाक़ू मार कर हत्या कर दी.

हमने अपनी जांच को पुख्ता बनाने के लिए पालम विहार के एसीपी नवीन शर्मा से भी संपर्क किया. तो उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए साफ़ कहा कि “पीड़िता और आरोपी दोनों ही हिंदू हैं. कुछ महीने पहले दोनों की सगाई भी हुई थी लेकिन बाद में यह रिश्ता टूट गया था”.

पुराने और असंबंधित वीडियो क्लिप्स हालिया फ्रांस हिंसा से जोड़कर वायरल

Tags:

Related Stories