पुराने और असंबंधित वीडियो क्लिप्स हालिया फ्रांस हिंसा से जोड़कर वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में इस्तेमाल की गई सारी क्लिप्स पुरानी हैं और हालिया फ्रांस हिंसा से इनका कोई सम्बन्ध नहीं है.
फ्रांसीसी पुलिस द्वारा महिलाओं सहित प्रदर्शनकारियों की पिटाई के कई पुराने और असंबंधित वीडियो फ्रांस में जारी हाल के दंगों के दौरान पुलिस की कार्रवाई से जोड़कर वायरल किये जा रहे हैं.
27 जून, 2023 को पेरिस के एक हिस्से नैनतेरे में एक ट्रैफिक स्टॉप पर एक पुलिस अधिकारी द्वारा अल्जीरियाई मूल के 17 वर्षीय लड़के की गोली मारकर हत्या करने के बाद पिछले हफ्ते फ्रांस में व्यापक दंगे भड़क उठे. 55 सेकंड लंबे इस वीडियो में नौ वीडियो क्लिप हैं, जिनमें से कई में फ्रांसीसी पुलिस को महिला प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अत्यधिक बल का प्रयोग करते हुए या प्रदर्शनकारियों को सड़क पर घसीटते हुए देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो को ट्विटर अकाउंट मेघ अपडेट्स (@MeghUpdates) द्वारा ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि "लगभग एक सप्ताह के दंगों के बाद फ्रांसीसी पुलिस एक्शन मोड में है". बूम ने पहले भी इसी हैंडल से ट्वीट की गई गलत सूचनाओं को फ़ैक्ट चेक किया है.
वायरल वीडियो बूम को व्हाट्सएप्प हेल्पलाइन पर भी फ़ैक्ट चेक करने के लिए प्राप्त हुआ. वीडियो के साथ दावा किया गया था कि 'अब कहीं जाके करीब डेढ़ हफ्ते तक चले भयंकर दंगे के बाद अब फ्रांस पुलिस एक्शन मोड में आ गया है विडियो फुटेज व खुफिया एजेंसी के आधार पर, घर घर जाकर "दंगाइयों" को दबोच तोड़ रही है और उन्हें अपने देश डिपोर्ट करने की तैयारी कर रही है'.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारियों पर अत्यधिक बल प्रयोग करते हुए फ्रांसीसी पुलिस के सभी क्लिप्स पुराने हैं और फ्रांस में पिछले सप्ताह हुए दंगों से बहुत पहले, कम से कम अप्रैल 2023 से पहले के हैं.
हमने पाया कि वायरल वीडियो में नौ क्लिप थे जिनसे मिलाकर एक वीडियो बनाया गया है. वीडियो को की-फ़्रेम में तोड़ने और Google Images का उपयोग करने पर, हमने पाया कि वायरल वीडियो के सभी क्लिप्स पुराने हैं और फ्रांस में हाल के हिंसा के नहीं हैं.
हमने पाया कि यही वीडियो 17 अप्रैल, 2023 को ट्विटर हैंडल @FranceRsistanc1 द्वारा ट्वीट किया गया था. यह ट्वीट फ्रांस में हाल ही में हुए दंगों से काफी पहले का है.
फ्रांसीसी पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों की पिटाई के इस वीडियो संकलन में निम्नलिखित 9 क्लिप वायरल वीडियो के समान ही हैं.
क्लिप 1
क्लिप 2
क्लिप 3
क्लिप 4
क्लिप 5
क्लिप 6
क्लिप 7
क्लिप 8
क्लिप 9
फ्रांस की हालिया हिंसा से जुड़े कई अन्य भ्रामक और गलत वीडियो को बूम ने फैक्ट चेक किया है जिसे आप यहां और यहां देख सकते हैं.
बुज़ुर्ग मुस्लिम का अपनी पोती से शादी करने का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है